बस और कंटेनर की टक्कर से हो गई 19 लोगों की मौत / रिपोर्ट :स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy MBD◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
कोयंबटूर में गुरुवार की सुबह को एक बस और कंटेनर की टक्कर हो जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोयंबटूर से करीब 40 किमी दूर तिरुपुर के अविनाशी इलाके में हुआ। बस में कुल 48 यात्री सफर कर रहे थे। इस हादसे के संदर्भ में अविनाशी के उप तहसीलदार के कहने के मुताबिक, मृतकों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।
पुलिस सुत्रों के कहने के मुताबिक हादसा कोयंबटूर-सालेम हाईवे पर हुआ। बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी और कंटेनर सामने से आ रहा था। जिससे बस टकरा जाने पर यह दर्दनाक हादसा हो गया था ।
कोयंबटूर पुलिस हादसे की तहकीकात कर रही हैं ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments