अमेरिका ने आखिर क़बूला सच, ज़ख्मी सैनिकों की संख्या शून्य से हुई अब 109 तक / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
ईरानी अधिकारियों के अनुसार 70 से 80 अमेरिकी सैनिक हताहत और 200 से अधिक घायल हुए थे।
अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने दोबारा स्वीकार किया है कि ईरान ने इराक में उसकी ऐनुल असद छावनी पर मिसाइलों से जो हमला किया था उसमें 109 अमेरिकी सैनिकों को दिमाग़ में चोटे आयीं हैं।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने मंगलवार की सुबह को घोषणा की है कि ईरान के मिसाइली हमले में 109 अमेरिकी सैनिकों के दिमाग़ में चोटे हैं और उनका उपचार हो रहा है। इससे पहले पेंटागन ने कहा था कि उसके 64 सैनिकों के दिमाग़ में हल्की चोटें आई हैं।
पेंटागन ने कहा है कि उसके 76 सैनिकों का उपचार हो चुका है और वे काम पर लौट गये हैं। पेंटागन के अनुसार इनमें से 75 सैनिकों का उपचार इराक में जबकि एक का उपचार जर्मनी में हुआ है।
ज्ञात रहे कि इराक में स्थित अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों ने ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी को बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन जनवरी को शहीद कर दिया था जिसका बदला लेने के लिए ईरान ने 8 जनवरी को इराक में स्थित अमेरिका की सैनिक छावनी ऐनुल असद पर मिसाइलों से हमला किया था जिसमें ईरानी अधिकारियों के अनुसार 70 से 80 अमेरिकी सैनिक हताहत और 200 से अधिक घायल हुए थे।
यहां इस बात का उल्लेख आवश्यक है कि ईरान ने जब अमेरिका की सैनिक छावनी ऐनुल असद पर मिसाइलों की बारिश की थी तो उसके कई घंटे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसकी प्रतिक्रिया में कहा था कि इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ है । जबकि उनके इस दावे के कुछ ही दिनों बाद अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने पहली बार स्वीकार किया था कि उसके 11 सैनिक घायल हुए हैं उसके बाद घायल होने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और 11 से 34 और 34 से 50 और 50 से 64 और अब 64 से 109 हो गयी है।
पिछले सप्ताह अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागन ने कहा था कि घायल अमेरिकी सैनिकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
जानकार हल्कों से मिडिया को पता चला है कि खुद अमेरिकी अधिकारी ट्रंप के दावे की पोल खौल देंगे और कुछ समय के बाद वे मरने वाले अमेरिकी सैनिकों के बारे में भी सूचनाएं देंगे।
इसी प्रकार जानकार हल्कों का कहना है कि ईरान के मिसाइली हमले में मारे गये अमेरिकी सैनिकों के शव धीरे- धीरे अमेरिकी स्वदेश ले जायेंगे और कह देंगे कि ये अफ़ग़ानिस्तान में मारे गये हैं। MM
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments