मुंबई में हुआ फैमिली आँफ प्रेस का इस साल के अंक का लोकार्पण / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
गौरतलब हैं कि फ़ैमिली ऑफ प्रेस विगत 12 वर्षों से लगातार मीडिया डायरेक्टरी का प्रकाशन करता अा रहा है। इस डायरेक्टरी में महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के तमाम पत्रकारों, स्तंभकारों का संपर्क सूत्र समाहित है। इसके अलावा इस डायरेक्टरी में मुंबई समेत अनेक क्षेत्रों के जन समुदाय हिताय अनेक सूचनाएं समाहित है। जहां सोशल मीडिया पर बढ़ती हुई भ्रामक सूचनाएं समाज को हकीकत से दूर करती जा रही है वहीं इससे पत्रकारिता भी खासी प्रभावित ही रही है, ऐसा विचार दोपहर का सामना के संपादक अनिल तिवारी ने व्यक्त किया। जबकि डॉ ललित आनंदे ने बुहान में फ़ैल रही महामारी कॉरोना पर विचार व बचाव पर प्रकाश डाला। पत्रकार मित्र राजीव सिंघल ने पत्रकारिता की धार को राष्ट्रवाद को अच्छी दिशा देने में सहयोग को दर्शाया वहीं दबंग दुनिया के संपादक एस पी यादव ने पत्रकारों को सामाजिक योगदान पर महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार का दायित्व राष्ट्रहित को दिशा देने वाला होना चाहिए। हिन्द सेवा परिषद के अध्यक्ष व वरिष्ठ शिक्षाविद् यज्ञनारायण दुबे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनके लेखनी और भाषा को मजबूत करने के लिए शिक्षा दी।
इस समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति श्रीपाल संचेती, पत्रकार व उद्योगपति प्रकाश चोपड़ा, उद्योगपति ओम् प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ बाबूलाल सिंह, डॉ आर एम पाल, मुंबई अमरदीप समाचारपत्र के संपादक उपेन्द्र पंडित, शिवसेना शाखा प्रमुख निंगप्पा चलवदी, समाजसेवक पुखराज जी, समाजसेवी दिनेश ओझा, आधार चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी मनोज पटेल, चन्द्रभान मिश्रा, समाजसेवी रामवृक्ष कप्तान गुप्ता, मैट्रो न्यूज़ क्लब की नेहा सिंह, पत्रकार जैक चूनावाला, ज्वेलरी न्यूज़ इंडिया के ललित टी. जैन, पत्रकार अनिता बलसारा और मैट्रो सीटी पोस्ट न्यूज़ चैनलके संवाददाता स्पर्श देसाई के साथ दूसरे कई समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। जबकि पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त फ़ैमिली ऑफ प्रेस के सहायक संपादक अनुज कुमार पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments