ठाणे लायंस फेस्टिवल का दो दिवसीय आयोजन हुआ संपन्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

                 ◆Photos by Agency◆
          

                मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुंबई से सटे ठाणे की लायंस क्लब ऑफ कोपरी,  द्रारा नौपाड़ा के भगवती हाईस्कूल में दो दिवसीय ठाणे लायंस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था ।
         समारोह के संयोजक क्लब की चेयरपर्सन लायन अनिता रेगे, मुख्य सलाहकार लायन के.जे.पॉल, वाइस चेयरपर्सन लायन नामदेव ढवले, लायन संतोष ठाकुर और लायन छाया दुसाने थे। इस दौरान आयोजित कार्यकमों में शांति जागरूकता की पोस्टर प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, जिसे लायन संजना खेमानी के मार्गदर्शन में लगाया गया था। साथ ही लायन अरुण मांडे के मार्गदर्शन में इस अवसर पर एकल नृत्य, अंतर्विद्यालयीन पारंपरिक नृत्य, प्रश्नोत्तरी, बूजुर्गों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर सेवा जागरूकता, गृहिणियों के लिए संगीतबद्ध गीत-गायन स्पर्धाओं का आयोजन किए जाने के अलावा पाक कला स्पर्धा और सेहतमंद व पौष्टिक खानपान के विषय पर परिसंवाद भी रखा गया था। 


       समारोह में प्रमुख अतिथि ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के थे । जिन्होंने सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित कियागया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद क्लब के लायन और लायनेस समेत अनेक गणमान्यवर मौजूद थे। शान्ति जागरूकता पोस्टर स्पर्धा में 27 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था । जिसके विजेताओं के लिए ट्रॉफी के प्रायोजक सुप्रयास फाउंडेशन की सुप्रसिद्ध वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट सुमन अग्रवाल और समाजसेवी-उद्योगपति रामप्रकाश अग्रवाल थे। इस स्पर्धा के विजेताओं में हार्मोनी आर्ट्स की सुश्री मिहिका पठाने (प्रथम), श्री मां बाल निकेतन हाईस्कूल के हर्ष धमाने (द्रितिय) व कल्पतरु स्कूल ऑफ आर्ट्स की सुश्री अन्वेषा पाटिल (तृतीय) का समावेश रहा। 

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई