उत्तर भारतीयों पर शिवसेना हुई मेहरबान, मीरा - भाईंदर महानगर पालिका में विक्रम प्रताप सिंह की हुई मनोनीत नगरसेवक नियुक़्ति / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

             ●  Photo Courtesy Google●




                 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
 
मुम्बई के करीब के शहरों एवं महानगर महापालिका में अपना कब्जा पूर्ण रूप से कायम करने के उद्देश्य से शिवसेना पार्टी भले  ही अपने हिंदुत्व मुद्दे से कुछ कदम   बैकफुट पर आ गयी हो ।  मगर अपने वोट बैंक पर किस प्रकार से कब्जा करना है उसमें लगातार इजाफे के लिए उत्तर भारतीय समाज को पार्टी में शीर्ष पद पर कुछ वर्षों से आसीन करती आ रही हैं । सर्व प्रथम पार्टी ने चार उत्तर भारतीय चेहरों को राष्ट्रीय संगठक बनाया और अब विक्रम प्रताप सिंह को मनोनीत नगर सेवक बनाकर अपने उत्तर भारतीय प्रेम को एकबार शिवसेना ने सिद्ध कर दिया । थाने शहर और नवी मुम्बई के साथ कल्यान में भी हो सकती है ऐसी पहल । अगर ऐसी पहल होती है तो कौन कौन से उत्तर भारतीय चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी ?? सबसे पहले थाने और नवी मुम्बई की बात करते हैं तो फिलहाल  शशि कुमार यादव के नाम सबसे आगे हैं । जिसमे देखा जाय तो अब बचे युवाओं के लिये कुछ समय से आदर्श बने और उत्तर भारतीय समाज में एक अच्छी मजबूत पकड़ बनाने वाले व कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिन्दे के बेहद करीबी माने जाने वाले थाने लोकसभा संगठक (उ भा विभाग ) शशि यादव के नाम तो शायद भविष्य में इनके नाम का लाभ कार्ड पार्टी उत्तर भारतीय प्रेम दिखा कर ले सकती । डोम्बिवली कल्याण महानगर में कौन कौन से शिवसेना के पास हैं नामचीन चेहरे ?
अब  बात करे कि कल्याण -डोम्बिवली की । तो यूँ तो कई उत्तर भारतीय चेहरे मौजूद हैं मगर डोम्बिवली से विश्वनाथ दुबे, कंचन उर्फ अमित सिंह तथा कल्यान से पत्रकार सी पी मिश्रा , विनीत पांडेय , आर के शर्मा के नाम शामिल हैं । जिन्हें किसी भी समय शिवसेना पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है । जिससे  उत्तर भारतीयों मतदाताओ को अपने ख़ेमे में आसानी से रक्खा जा सके फिलहाल कुछ  शहरों में इसी वर्ष चुनाव भी होने को हैं ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ●के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई