अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का पूरा शिड्यूल को जाने / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Coutresy Google◆
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दो दिन के दौरे का पशिड्यूल को जाने तो -
सोमवार 24 फरवरी को 11 बजकर 40 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने काफिले के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे । बाद में 12 बजकर 15 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे । दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे । यहां वह ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । दोपहर साढ़े 3 बजे डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद से आगरा जाने के लिए रवाना हो जाएंगे । शाम 4 बजकर 45 मिनट पर अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा में एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे । शाम 5 बजकर 15 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ यादगार ताज महल जाएंगे । शाम 6 बजकर 45 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे । शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रंप दिल्ली के पालम स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे ।
मंगलवार 25 फरवरी ट्रंप का भारत में दूसरा दिन होगा । सुबह 10 बजे सेरेमोनियल रिसेप्शन के लिए डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे । 10 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे । 11 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे । 12 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद हाउस में तमाम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और मीडिया को संबोधित किया जाएगा । शाम 7 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे । रात 10 बजे ट्रंप अपनी यात्रा खत्म करते हुए दिल्ली से अमेरिका जाने के लिए रवाना हो जाएंगे ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments