पश्चिम बंगाल वैलफेयर एसोसिएशन की रक़्त दान शिबीर में 4800 बोतलें हुई ईकठ्ठा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
पश्चिम बंगाल वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से गत 12 वर्ष से आयोजित ज़वेरी बाजार गणेशोत्सव के मंडल के रक्तदान शिविर के दौरान एकत्रित की गई 4800 (चार हजार आठ सौ) रक्त की बोतलों को नायर हास्पिटल मुम्बई को प्रदान किया गया।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी डीन डॉ.काले व मेडिकल आफिसर डॉ.सारिका पाटिल एवं समाज विकास अधिकारी श्री के.जे.पवार के शुभ हस्तों से संस्था के उपाध्यक्ष अमिओ बेलेल वह समन्वयक आलोक बेरा, लता भिंडे का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर रमजान अली,हाराधन मंडल, सारिका फिरे, साबीना बेगम, अनिता एवं संस्था के अध्यक्ष व समाज सेवक रणजीत दत्ता उपस्थित रहे थे ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆के लिए...
Comments