मुंबई में मुंबादेवी माता का पाटोत्सव हुआ संपन्न, माता की पालकी निकली घामघुम से / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photos by Neha Singh / Dilish Parekh◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
महानगर मुंबई में मुंबादेवी मंदिर चैरिटीज के द्रारा 5 फरवरी बुधवार को पाटोत्सव का आयोजन बडे शानदार तरिके से आयोजित हुआ ।
इस पाटोत्सव के तहत श्री सत्य नारायण की कथा का आयोजन, होम - हवन और पालकी यात्रा का आयोजन हुआ ।
जिसके नाम से मुंबई जानी जाती हैं , उस मुंबादेवी माता की पालकी मंदिर के प्रवेशद्वार से शुरु हुई । जो दागीना बाजार और कालबादेवी के तांबा कांठा बाजार से होकर कामनाथ मंदिर में संपन्न हुई थी ।
इस पालकी यात्रा में प्रमुख भक़्त गणों के साथ कोलाबा के एम एल सी विधायक भाई जगताप , नगर सेवक आकाश राज पुरोहित, रिटा मकवाना, भाजपा के नेता मकरंद नार्वेकर, ठाकुर विरेंद्र सिंह, कांग्रेस के नेता रंजीत दत्ता, शिवसेना के शाखा प्रमुख संतोष शिंदे, वरिष्ठ फोटोग्राफर दिलीश पारेख, पत्रकार राजेश मिश्रा, पत्रकार स्पर्श देसाई और टीवी रिपोर्टर नेहा सिंह के साथ बहुल संख्या में भक़्तों ने इस पालकी यात्रा में हिस्सा लेकर माता मुंबादेवी के नाम के जयकारें किये ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments