बाबुलाल मरांडी को प्रतिपक्ष व दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी होगी मजबूत : मनोज सिंह / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



                  ◆Photos by Agency◆

                  मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

भाजपा में सक्रीय राजनीति करने वाले व झारखण्ड महाराष्ट्र युवा मंच के मुंबई अध्यक्ष मनोज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल व प्रतिपक्ष के नेता बनाये जाने पर मनोज सिंह ने बधाई देते हुए और राँची स्थित श्री मरांडी के आवास पर संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कहा था कि श्री मरांडी एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ व कुशल नेतृत्व के धनी है । इनके  नेतृत्व में भाजपा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। वही श्री मनोज सिंह ने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि श्री दीपक प्रकाश के नेतृत्व में झारखण्ड बीजेपी फिर से बेहतर प्रदर्शन करेगी। 
मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  बाबुलाल मरांडी ने झारखण्ड वासी महाराष्ट्र युवा मंच की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जो भी मदद चाहिए होगी, हम आपकी संस्था को हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने  ऐसा आश्वासन दिया था ।
 मनोज सिंह ने अखबार के माध्यम से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त शोरेन से उम्मीद जताया कि इन्होंने जो  उन्होंने चुनावी घोषणाएं की हैं । वो उन्हें पूरा करेंगे व जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगें।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●Newws Channel ● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई