दिल्ली विधानसभा चुनावमें 'आप' की जोरदार जीत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
इस साल 2020 के शुरुआत के महिने में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज कराई है। हालांकि आप 2013 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर पहली बार सरकार में आई थी, लेकिन वह सरकार महज 49 दिन ही चल सकी थी। वहीं इस बार चुनावों में आप ने 2015 के कारनामे को दोहराते हुए इस चुनाव में भी जोरदार जीत पायी है।
इस विधानसभा चुनावमें आप ने 63 सीटों पर जीत हांसिल की हैं । जबकि भाजपा को पिछली बार से तीन सीटें ज्यादा जीत कर कुल 07 सीटें जीती हैं । इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं पायी हैं ।
दिल्ली की जनता ने मोदी के राष्ट्रीय मुद्दों को नकार दियाथा और केजरीवाल के स्थानीय कामों को देखकर उन्हें अपने वोट दिये थे । इस चुनावमें भाजपा को जोरदार झटका लगाथा ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ News Channel ◆ के लिए.
Comments