हरियाणा : कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 1 करोड़ व मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने का किया एलान / रिपोर्ट स्पर्श देसाई




                                                        
                ◆Photo by Agency◆

            【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
 
दीपेंद्र हुड्डा ने सांसद निधि से कोरोना से लड़ने के लिये 
बतौर राज्य सभा सदस्य मिलने वाली ग्रांट में से पहली किश्त कोरोना आपदा से निपटने के लिये देने का किया फैसला ।प्रदेशवासियों से भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में यथा-शक्ति सहयोग देने का किया आग्रह ।
26 मार्च गुरुवार को राज्य सभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांसद निधि से कोरोना से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 1 करोड़ व मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने की घोषणा की है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यद्यपि राज्य सभा सदस्य के तौर पर उनकी अभी शपथ नहीं हुई है, जो सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 9 अप्रैल को होगी। तथापि उन्होंने निश्चय किया है कि बतौर राज्य सभा सदस्य अपनी पहली तनख्वाह के साथ उनको मिलने वाली ग्रांट में से पहली किश्त वे कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में तथा 1 करोड़रुपये हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोरोना की गंभीर स्थिति बनी रहेगी, तब तक वे अपनी हर तनख्वाह राहत कोष में देते रहेंगे।

उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील करी कि वे भी कोरोना जैसे राक्षस से लड़ने के लिये सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में यथा-शक्ति अपना योगदान दें। ताकि, सरकार योजनाबद्ध तरीके से इस समस्या का सामना करने के लिए अपने प्रयत्न कर सके। विशेष तौर पर, स्वास्थ्य सेवाओं में जहाँ देश और प्रदेश में आवश्यकता है – चाहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव गाउन और मास्क हों, सेनीटाईजर हो, वेंटीलेटर हो, अस्पताल के बेड इत्यादि हों – उन विषयों पर सरकार योजनाबद्ध तरीके से ध्यान दे सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम सभी को सामूहिक रूप से एकजुट होकर कोरोना जैसी भयावह समस्या का सामना करना है और इस लड़ाई को जीतना है।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई  √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए ..

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई