अमरीका, कोरोना वायरस को रोकने में असमर्थ हैः लेबनान / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने इस बात पर बल देते हुए कि कोरोना वायरस से जंग, लम्बी चलेगी कहा है कि अमरीकी सरकार इस वायरस से लड़ने में असमर्थ है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने शनिवार की रात अपने एक भाषण में संसार में कोरोना वायरस फैलने, इसका मुक़ाबला करने के संबंध में सभी की ज़िम्मेदारियों और इसके कुपरिणामों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था का अनुभव कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव पहले और दूसरे विश्व युद्ध से भी ज़्यादा है और अमरीका जैसी बड़ी सरकारें हड़बड़ाहट और असहायता के साथ इसका मुक़ाबला करने की कोशिश कर रही हैं। सैयद हसन नसरुल्लाह ने संसार की वर्तमान परिस्थिति से पाठ सीखने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि सभी को एक संयुक्त दुूश्मन के रूप में कोरोना वायरस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने इसी तरह कोरोना वायरस के फैलाव के संकट के दौरान यमन पर हमलावर सऊदी गठजोड़ के हमलों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि दुनिया को यमन युद्ध को रुकवाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब दुनिया झड़पों को रुकवाने और कोरोना वायरस से मुक़ाबले की कोशिशों में जुटी हुई है, तब भी सऊदी अरब यमन की अत्याचारग्रस्त जनता पर अपने पाश्विक हमले जारी रखे हुए है। (HN)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments