हौसिला अन्वेषी जी को काव्यसृजन रत्नाकर सम्मान व काव्यसृजन का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



               ◆Photos By Agency◆


              मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई


साहित्यिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन का होली स्नेह-मिलन व सम्मान समारोह  दिनांक 15 मार्च 2020 दिन रविवार को कमलेश पाण्डेय मेमोरियल स्कूल 90 फीट रोड साकीनाका,मुम्बई में सम्पन्न हुआ। होली स्नेह- मिलन व सम्मान समारोह/ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री हरि वाणी जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल से पधारे आदरणीय श्री मुकेश कबीर जी थे। सभी अतिथियों ने मिलकर सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  

 कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक श्री जौनपुरी जी के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के कार्याध्यक्ष प्रो0अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने किया। काव्यपाठ करने वाले कवियों में श्री-राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जी,सौरभ दत्ता जी, हौंसिला अन्वेषी जी,मुकेश कबीर जी,अरुण मिश्र अनुरागी जी, आशीष राजा जी, रीतेश गौड़ जी, सुरेश सरोज जी,श्रीनाथ शर्मा जी,अवधेश यदुवंशी जी,अनिल राही जी,एड.राजीव मिश्रा जी,प्रज्ञा राय जी,रमेश श्रीवास्तव जी, श्रीराम शर्मा जी, महेश गुप्ता जौनपुरी जी, रामस्वरूप साहू जी, अभिलाज जी, इंदू मिश्रा जी, सुमन तिवारी जी, गायत्री साहू जी,पूनम खत्री जी, लालबहादुर यादव *कमल* जी, श्री- हीरालाल यादव जी, शिवप्रकाश जौनपुरी जी, संचालक- अंजनी कुमार द्विवेदी जी, बीरेन्द्र कुमार यादव जी, राजेश दुबे *अल्हड़ असरदार जी,*  आर.जे.आरती सैया जी, स्नेहल यादव जी,कोमल यादव जी,राजेश राज,संदीप प्रजापति,श्रीधर मिश्रा जी, ज़ाकिर हुसैन *रहबर जी* रेशमा शेख जी,नताशा गिरी,संगीता पाण्डेय जी,फूलचंद यादव जी और लालमणि यादव जी आदि प्रमुख रहे।  

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्यसृजन के विविध सम्मानों से सम्मानित सम्मान मूर्तियों का सम्मान किया गया।इस सत्र का संचालन आ0 जौनपुरी जी ने किया जिसके तहत हौंसिला अन्वेषी जी को काव्यसृजन रत्नाकर सम्मान , श्रीनाथ शर्मा जी को साहित्य-रत्न समान, अल्हड़  असरदार जी को युवा साहित्य रत्न सम्मान, महिला साहित्य रत्न, कृष्णा तिवारी जी को बाल साहित्य-रत्न, नीतू पाण्डेय क्रांति जी केओ ललित साहित्य रत्न ,गायत्री साहू को साहित्य श्री रत्न,अरुण अनुरागी जी को अमर ज्योति सम्मान,मूलचंद निहलानी जी को साहित्य सेवी सम्मान (मरणोपरांत) ,धीरज पाण्डेय जी को भारत-भारती सम्मान,  सुरेंद्र मिश्रा जी को समाज रत्न सम्मान,पूरनमल यादव जी को सेवाभावी सम्मान 

उपरोक्त सम्मानित विभूतियों/ अतिथियों को स्मृति चिह्न , काव्यसृजन परिवार का दुपट्टा तुलसी का पौधा,कलम आदि देकर काव्यसृजन परिवार के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था संचालक श्री मिथिलेश पाण्डेय जी का भी स्वागत व सम्मान किया गया। अपने स्वागत व्याख्यान में हौसिला अन्वेषी जी ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद व कृतज्ञता ज्ञापित की तथा परिवार को बधाई व साधुवाद दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में आ0 श्री हरि वाणी जी ने एक सफल कार्यक्रम व होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह के आयोजन के लिए काव्यसृजन परिवार को बधाई दी व सभी कवियों के रचनाओं की समीक्षा की।  श्री हरि वाणी जी ने काव्यसृजन संस्था को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे इस परिवार में आने पर हरदम ही अपनापन व बहुत ही स्नेह मिलता रहा है। वे कार्यक्रम की सफलता पर अभिभूत व प्रसन्न थे।आ0हौसिला प्रसाद अन्वेषी जी,अनुरागी जी,मुकेश कबीर जी, सुरेंद्र मिश्रा जी व आ0 मिथिलेश पाण्डेय जी ने भी आशीर्वचन के रूप में दो शब्द कहे। आदरणीय जौनपुरी जी ने काव्यसृजन परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने परिवार के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद व बधाई दी। बीच में गर्मा-गर्म चाय ,नमकीन व अंत में कार्यक्रम के विशेष पेय *उकाला* ने तो कार्यक्रम के आनन्द को दुगुना कर दिया। अंत में काव्यसृजन परिवार के महासचिव आदरणीय श्री कमल सर ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों, कवियों,श्रोताओं व सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट/ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं व मुबारकबाद दिया। इस तरह से काव्यसृजन के एक सुखद व सफल आयोजन के साथ होली स्नेह मिलन का यह सुंदर कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई