कोरोना संकट से क्या ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध भी खत्म हो जाएंगे? रूसी न्यूज़ एजेन्सी की आई रिपोर्ट / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photos Courtesy Google ◆
【 मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैल रही है और इस दौरान पूरी दुनिया अमरीका पर ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने के लिए दबाव डाल रही है।
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैल रही है और इस दौरान पूरी दुनिया अमरीका पर ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने के लिए दबाव डाल रही है।
अब यह खबर है कि अमरीकी सीनेट और कांग्रेस के कई सदस्यों ने कोरोना संकट के दौरान ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए ट्रम्प सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश शुरु कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार एलेक्ज़ेन्ड्रिया ओकासियो कोर्टेज़ ने कई अमरीकी सीनेटरों और कांग्रेस के सदस्यों के सहयोग से अमरीकी विदेशमंत्री पोम्पियो और इस देश के वित्त मंत्री स्टीव मेनोचिन के नाम पत्र लिखा है जिसमें यह मांग की गयी है कि कोरोना महामारी से पैदा होने वाले संकट की वजह से ईरानी जनता के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध खत्म कर दिये जाएं।
इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली कांग्रेस सदस्य, इलहान उमर, इसी प्रकार सीनेटर बर्नी सैंडर्स और एलिज़ाबेट वारेन एलेक्ज़ेन्ड्रिया ओकासियो कोर्टेज़ के सहयोग से यह कोशिश कर रही हैं कि कांग्रेस के अन्य सदस्यों का समर्थन प्राप्त करके ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए ट्रम्प सरकार पर दबाव डालें।
इस पत्र में कहा गया है कि अमरीका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाया है जिसकी वजह से दवाएं और चिकित्सा साधन के अभाव से ईरान के स्वास्थ्य विभाग को नुक़सान पहुंच रहा है। इस पत्र में ह्यूमन राइट्स वाच की अक्तूबर सन 2019 की उस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया था कि ईरान पर अधिकतम दबाव की अमरीकी नीतियों की वह से अमरीकी सरकार ने दवाएं और मानवता प्रेमी सामान खरीदने की ईरानी संस्थाओं की क्षमता को सीमित कर दिया है।
ईरान पर अमरीका के गैर क़ानूनी प्रतिबंधों की वजह से ईरान में चिकित्सा साधनों और दवाओं का अभाव है जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि अमरीका 8 करोड़ जनता को सज़ा देने की कोशिश कर रहा है।
अमरीकी सीनेटरों और कांग्रेस सदस्यों के पत्र में कहा गया है कि अमरीका को असैनिक क्षेत्रों, ईरानी अर्थ व्यवस्था, बैंकों और तेल निर्यात पर प्रतिबंध हटा देना चाहिए और उस समय तक प्रतिबंध हटा रहे जब तक विशेषज्ञों की दृष्टि में कोरोना वायरस का संकट जारी रहेगा। Q.A.
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments