अमरीकी राष्ट्रपति ने बतायी थी कोरोना की दवा, खाकर एक मरा, दूसरा मौत की कगार पर... संक्रमण का शक है तो इस दवा से बच कर रहें / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photos Courtesy Google◆
स्वास्थ्य पर नज़र रखने वाले कंपनी बैनर हेल्थ ने सोमवार को बताया है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बतायी गयी दवा खाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और उसकी पत्नी की हालत खराब है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मलेरिया की दवा को कोरोना के लिए लाभदायक बताया था। जिसे सुन कर इस दंपत्ति ने कोरोना का संदेह होने पर और बिना डाक्टर की सलाह के ट्रम्प द्वारा बतायी गयी दवा खा ली । जिससे उसकी मौत हो गयी और उसकी बीवी की हालत गंभीर बनी हुई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उन दवाओं को बिल्कुल ही प्रयोग न किया जाए जिनका उल्लेख डाक्टरों ने कोरोना के लिए नहीं किया है क्योंकि इस तरह की दवाएं इस्तेमाल करके दुनिया के बहुत से क्षेत्रों में बहुत से लोग बीमार हो चुके हैं।
मलेरिया की गोली वास्तव में एक रासायिक पदार्थ होता है । जो गोली की शक्ल में होता है और उसे सफाई के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
बयान में बताया गया है कि ट्रम्प के बयान की वजह से इस दंपत्ति ने क्लोरोक्विन खा ली थी । जिसकी वजह से पति की तत्काल मौत हो गयी और पत्नी को आईसीयू में भर्ती किया गया है । जहां उसकी हालत नाज़ुक है। क्लोरोक्विन की गोलियों को मछलियों के हौज़ की सफाई के लिए प्रयोग किया जाता है।
गोली खाने के तीस मिनट के अंदर उसका असर हो गया और तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पति की मौत हो गयी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए मलेरिया की दवा हाईड्रो क्लोरोक्वीन बहुत उत्साहवर्धक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एफडीए इस दवा को अन्यान्य रोगों के साथ कोरोना वायरस के लिए परीक्षण के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।ट्रंप ने कहा कि मलेरिया रोग के निदान में इस्तेमाल होने वाली हाईड्रो क्लोरोक्वीन दवा को कोरोना वायरस मरीज़ों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा थ कि इस दवा का एंटीवायरल थेरेपी के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा है। उनके प्रशासन की कोशिश होगी कि इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। Q.A.
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments