Briefing ...25 मार्च बुधवार शाम 4 बजे की देश की बड़ी ख़बरें / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 Briefing ...25 मार्च बुधवार शाम 4 बजे की देश की बड़ी ख़बरें / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

➡मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 116, सांगली में एक परिवार के 5 लोग संक्रमित।

➡राजस्थान- कोरोना के 4 और मामले सामने आए, 4 लोगों में से 2 भीलवाड़ा के निवासी, एक मेडिकल स्टाफ के परिजन को कोरोना, राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़कर 36 

➡दिल्ली- दुनिया में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा,19 हजार के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा,दुनिया में 4.28 लाख लोगों को कोरोना ,ईरान में आज 143, अमेरिका में 4 की मौत,चीन में आज 4, जर्मनी में 12 की मौत,स्वीट्जरलैंड में आज 13, स.कोरिया में 6 की मौत।

➡दिल्ली- काबुल में आतंकी हमले का मामला, विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की, सिखों के धार्मिक स्थल पर आतंकी हमला, पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे- मंत्रालय

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट को बंद नहीं किया गया, सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट 21 दिनों के लिए बंद नहीं, सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी।

➡दिल्ली- सेना मुख्यालय को भी बंद किया गया, लॉकडाउन के आदेश के बाद मुख्यालय बंद, सिर्फ 5-10 फीसदी स्टाफ ऑफिस में रहेगा।

➡उत्तराखंड- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा एलान, पुलिस,डॉक्टर्स को बीमा देने की घोषणा, मीडियाकर्मियों को भी बीमा की सुविधा, चिकित्सा कर्मचारियों को भी बीमा सुविधा।

➡ भोपाल में पत्रकार कोरोना वायरस से पीड़ित, भोपाल में पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पूर्व CM कमलनाथ की प्रेसवार्ता में मौजूद थे, पत्रकार की बेटी हाल में लंदन से लौटी थी, भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं, बेटी पहले से कोरोना से पीड़ित मिली थी, एम्स भोपाल में इलाज किया जा रहा है।

➡लखनऊ- PGI के एपेक्स ट्रामा को लेकर बड़ी जानकारी, ट्रामा को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है, 210 बेड,80 बेड ICU साथ कोविड अस्पताल, 130 आइसोलेशन बेड भी बनाया गया है, हॉस्पिटल में 11 कोविड टास्क फोर्स एक्टिव, 6 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

➡लखनऊ- सीएम आवास पर समीक्षा बैठक की गई, कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक, आला अफसरों को सीएम ने आदेश दिए, कोरोना वायरस महामारी को लेकर मीटिंग। 

➡लखनऊ- कल शाम से अभी तक 34 कोरोना टेस्ट, 34 में 33 कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव, पीलीभीत निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव।
 
➡लखनऊ- शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी बीमार, वसीम रिजवी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, सांस लेने में तकलीफ के बाद कराए गए भर्ती, वसीम का कोरोना का सैम्पल लिया गया है, कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटे थे वसीम।

➡ लखनऊ- मंत्री धर्म सिंह सैनी ने किया एलान, विधायक निधि से 25 लाख की मदद, एक माह का वेतन CM राहत कोष में देंगे, कोरोना के रोकथाम के लिए की मदद।

➡ बुलंदशहर- हजारों लोगों के पैदल जाने का मामला, पैदल चलकर बुलंदशहर बॉर्डर पहुंचे लोग, नोएडा,गाजियाबाद से पैदल चलकर पहुंचे बॉर्डर, हजारों की संख्या में लोग पहुंचे बुलंदशहर, लॉकडाउन होने की पहली रात हुए थे रवाना, वाहन न मिलने पर पैदल निकले थे अपने घर, अन्य जिलों के लोगों को किया गया रवाना, डीएम ने सरकारी बसों,निजी बसों से भेजा।

➡ कानपुर- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, कोरोना के चलते किया गया है लॉकडाउन, बैरियर,नाका की संख्या-722, चेक किये गये वाहनों की संख्या-9255, चालान किये गये वाहनों की संख्या-3024, सीज किये गये वाहनों की संख्या-72, वसूली गयी धनराशि 76,500 रूपए।

➡ नोएडा- जिला प्रशासन ने बुलाई हाई लेवल की बैठक, कमिश्नर,DM,तीनों प्राधिकरण के CEO शामिल, कोरोना वायरस को लेकर बैठक शुरू हुई, लगातार मरीज़ मिलने से अफसर परेशान, 21 दिन के लॉकडाउन को कैसे करवाए सफल, तीनो मुद्दों पर की जा रही है अहम बैठक, सेक्टर 27 स्थित कैम्प ऑफिस पर बैठक।

➡ गोंडा- अस्पताल खुले पर ओपीडी बंद से परेशानी, अस्पताल की इमरजेंसी में देखे जा रहे मरीज, दूरदराज से आने वाले गंभीर मरीजों को परेशानी, लॉकडाउन से अस्पताल में सन्नाटे का माहौल, गोंडा में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, विदेश से आए 138 लोगों की हो चुकी स्क्रीनिंग, ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी-पीएचसी में सन्नाटा।

➡आजमगढ़- कमिश्नर और डीआईजी ने किया दौरा, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे का बयान, लॉकडाउन के बाद पूरे मंडल में सन्नाटा है, लोग पैनिक न हो इसके लिए भ्रमण कर रहे, किसी जरूरी सामानों की किल्लत न हो, कोरोना पर विजय हासिल करेंगे-डीआईजी।

➡मुरादाबाद- रायपुर गांव के ग्रामीणों की अनोखी पहल, गांव में ग्रामीणों ने कैशलेस चंदा जुटाया, चंदे से ग्रामीणों ने सेनेटाइजर तैयार किया, खुद को और गांव को सुरक्षित करने में जुटे, विदेश से मुरादाबाद आई युवती कोरोना पॉजिटिव, आसपास के गांवों को किया गया सेनेटाइज।

➡अयोध्या- कोरोना के चलते अवध विश्वविद्यालय की पहल, ऑनलाइन स्टडी सामान उपलब्ध करा रहे हैं, छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं स्टडी सामान, नोट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर ईमेल पर भेजें, कोरोना से बचने के लिए घर पर ही पढ़ें छात्र।

➡प्रयागराज- खाद्य सामग्री में ओवररेटिंग पर कार्रवाई, राशन की दुकान पर ओवररेटिंग हो रही थी, प्रशासन ने आपूर्ति विभाग के साथ मारा छापा, किराना स्टोर संचालक पर केस दर्ज, प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके का मामला।

➡गोंडा- लॉकडाउन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन के उल्लंघन में 20 पर मुकदमा, बिना परमिशन 5 दर्जन गाड़ियों का चालान, चौक चौराहों पर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, ग्रामीण क्षेत्र की बाजारे हुई पूरी सील, दुकान से खरीददारी के लिए बनाया घेरा।

➡संतकबीरनगर- सपा एमएलसी संतोष यादव ने घोषणा की, विधायक निधि से 45 लाख देने की घोषणा, बस्ती,सिद्धार्थनगर,संतकबीरनगर के लिए पैसा, कोरोना से लड़ने, रोकथाम के लिए 45 लाख।

➡ मुजफ्फरनगर- पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को लेकर अलर्ट, ऑन द स्पॉट लॉकडाउन पर पुलिस का एक्शन, 2 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, उत्तराखंड समेत सभी सीमाएं सील की गई।

➡मेरठ- मवाना थाना प्रभारी ने दिखाई मानवता, 112 नंबर पर कॉल करने वाले की मदद, पुलिस से मांगी थी राशन के लिए मदद, बच्चों के भूखे होने की कही थी बात, युवक की एक हजार रुपए की मदद की।

➡झांसी- झांसी मेडिकल कॉलेज में हड़ताल की गई, संविदा कर्मियों ने हड़ताल कर दी है, 7 माह से वेतन न मिलने से हैं नाराज, ऐलान के बाद हड़ताल पर बैठे कर्मचारी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

➡नोएडा- लॉकडाउन में लोगों की परेशानियां शुरू, सब्जियां,राशन महंगे दामों पर मिल रहा, ज्यादा दामों पर बिक रहा है सामान, सब्जी,राशन सब मिल रहा है महंगा, जिला प्रशासन ने नहीं लगाई कोई टीम।

➡जोधपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस, एक और कोरोना पॉजिटिव युवती मिली, जोधपुर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4, एम्स में जांच के दौरान हुई पुष्टि, तुर्की से आए परिवार के संपर्क में थी।

➡हमीरपुर- लॉकडाउन को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील, घूम रहे लोगों से सख्ती से निपट रही पुलिस, तख्ती देकर लिखा मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं मास्क नहीं लगाऊंगा ऐसा लिखकर तख्ती दी।

➡सीतापुर- आईजी रेंज SK भगत ने सीतापुर का किया दौरा, कोरोना वायरस को लेकर किया दौरा, सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की चेकिंग की, सभी को घर में ही रहने का दिया निर्देश।

➡ कानपुर- बर्रा क्षेत्र के बर्रा 4 में आए बाहरी लोग, हरियाणा से आये लोगों के देख भड़ी जनता, नाले के बगल वाली गली में आये हैं लोग, मोहल्ले वालों ने जताई नाराजगी किया विरोध।

➡अमेठी- सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना, सरायहद्रय शाह गांव पहुंचे दर्जनों लोग, बाहर से आए लोगों को जांच के लिए भेजा, लोगों को घर में रहने की दी गई सलाह।
 
➡वाराणसी- खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी पर शिकंजा, शिकायत के बाद की जा रही है कार्रवाई, पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी कर रहे कार्रवाई, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का मामला।

➡आज़मगढ़- कोरोना लॉकडाउन पर कमिश्नर का बयान, पूरे मंडल में लॉकडाउन सफल है-कमिश्नर, लोग अपने घरों में रहें- कनक त्रिपाठी, ‘सामानों की होम डिलीवरी दी जाएगी’

➡प्रयागराज- लॉकडाउन में राशन की नहीं होगी किल्लत, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दी जानकारी, दुकानें सुबह 7 से रात 10 बजे तक खुलेंगी, दुकानों पर भीड़ नहीं इकट्ठा होने दी जाएगी, सामानों को जमा न करने की अपील की।

➡मऊ- लॉक डाउन होने से बिगड़े हालात, किसी भी मरीज का नहीं हो रहा इलाज, डॉक्टर इलाज करने से कर रहें इन्कार, अस्पताल में जमीन पर तड़प रहें मरीज, मरीज के तीमारदार परेशान, न दवा, न ऑक्सीजन, न कर रहें भर्ती, जिला अस्पताल परिसर में पड़े मरीज।

➡बलरामपुर- लॉकडाउन से मरीजों की परेशान बढ़ी, बाहर इलाज के लिए गए मरीज परेशान, अति आवश्यक कार्यों से गए लोग भी फंसे, आवागमन बन्द होने से सैकड़ों लोग फंसे, लोगों के पास नहीं है खाने पीने के सामान, अधिकारियों ने भी हाथ खड़े किए।

➡फर्रुखाबाद  - लॉक डाउन में सड़कों पर घूम रहें युवक, घूम रहें युवकों को पुलिस ने पकड़ा, युवकों से रोड पर चलवाई मुर्गा चाल, कई युवकों से लगवाए दंड बैठक, पुलिस ने हिदायत देकर युवकों को छोड़ा, राजेपुर और फतेहगढ़ का मामला।

➡मेरठ- लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा, 2 दिन से भूखे परिवार को पहुंचाया राशन, राशन न होने से भूखा था मजदूर परिवार, कंकरखेड़ा थानेदार ने राशन, आर्थिक मदद की, DM नहीं बना पाए राशन आपूर्ति की कार्ययोजना।

➡मऊ- जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी, अस्पताल में इलाज नहीं कर रहें डॉक्टर, मरीजों को घर लौटा दे रहें डॉक्टर, कई गंभीर मरीज अस्पताल में तड़प रहें, इलाज न मिलने से कई जानें जा सकती हैं।

➡चंदौली- लॉक डाउन में महंगाई की मार, सब्जियों के दाम आसमान पर चढ़े, मजबूरी में लेनी पड़ रही हैं सब्जियां, जिला प्रशासन बना मूकदर्शक, नहीं लगा पा रहा जमाखोरी पर लगाम।

➡ महोबा- लॉक डाउन का महोबा में दिखा असर, जिला प्रशासन पहुंचा रही लोगों को सामान, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर रहें मदद, पूरे शहर में पहुंचाया जा रहा था सामान।

➡ फर्रुखाबाद- 21 दिन के लॉक डाउन का उल्लंघन, सभासद ने अपने घर पर लगाई भीड़, फतेहगढ़ के भोलेपुर वार्ड-4 का मामला।

➡ मऊ- पुलिस ने किया बॉर्डर सील, आजमगढ़ का बॉर्डर सील किया गया, मुहम्मदाबाद-गोहना सीमा सील की गई।

➡ बाराबंकी- आलू की आढ़त में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, फतेहपुर क्षेत्र के पटेल चौराहे की घटना।

➡ कन्नौज- सांसद जया बच्चन ने दिखाई दरियादिली, कन्नौज मेडिकल कॉलेज को दिए 1 करोड़, सांसद निधि से दी 1 करोड़ की धनराशि।

➡ ललितपुर- खेत में कटी रखी फसल में लगी आग, हाईटेंशन लाइन गिरने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सदर तहसील के बिल्ला का मामला।

➡ बिजनौर- बिजनौर में लॉकडाउन का दिखा असर, दूल्हा बाइक पर ।

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई