इराक़ : दाइश के गढ़ पर सेना की बमबारी, दर्जनों ढेर / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】
इराक़ में दाइश के एक गुप्त ठिकाने पर इराक़ी सेना के युद्धक विमानों के हमले में कई आतंकी मारे गये।
इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता तहसनी अलख़फ़्फ़ाजी ने एक बयान में कहा है कि इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने शनिवार को हमरीन की पहाड़ी श्रंखला में दाइश के एक गुप्त ठिकाने पर बमबारी की जिसमें दर्जनों दाइश के आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
उनका कहना था कि देश से दाइश के समूल सफ़ाए तक दाइश के विरुद्ध सैन्य आप्रेशन जारी रहेगा।
यद्यपि इराक़ी सेना ने ईरान के सैन्य परामर्श से देश से दाइश की तथाकथित ख़िलाफ़त समाप्त कर दी है लेकिन अमरीका और उसके घटकों के समर्थन प्राप्त इस आतंकी गुट के तत्व अभी भी इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुप्त रूप से मौजूद हैं और मौक़ा मिलने पर आतंकवादी कार्यवाहियां करते रहे हैं। (AK)
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments