क्या कोरोना के फैलाव में अमरीका का हाथ है? दुनिया को जवाब देने से क्यों भाग रहा है वाशिंग्टन? / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा है कि वास्तविकता से फ़रार और झूठा प्रोपेगैंडा करना, अमरीका की पुरानी आदत है ताकि वह अपनी अपराधिक कार्यवाहियों का जवाब देने से बच सके।
श्री अली शमख़ानी ने ट्वीट किया कि अमरीकी अधिकारी ईरान और चीन पर झूठे आरोप लगाने के बजाए कोरोना को बनाने और इसको पूरी दुनिया में फैलाने के बारे में अमरीकी भूमिका के बारे में वैश्विक मांग का जवाब दें। उन्होंने कहा कि वह यह जवाब दें कि ईरानी जनता के विरुद्ध वाशिंग्टन के अत्याचारपूर्ण आर्थिक प्रतिबंधों का क्या औचित्य है।
ज्ञात रहे कि अमरीकी विदेशमंत्री ने एक बार फिर ईरान पर निराधार आरोप लगाकर कोरोना वायरस को एक राजनैतिक हथकंडे के रूप में प्रयोग करने का प्रयास किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माइक पोम्पियो ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान अपने देश में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए अमरीका में ख़राब सरकारी प्रबंधों के बारे में सवालों का जवाब नहीं किया बल्कि इसके बजाए ईरान और चीन पर यह आरोप लगाया कि वह कोरोना के बारे में दुनिया को गुमराह करने वाली जानकारियां दे रहे हैं। (AK)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments