आखिर खोल ही दिए गए हुबेई इलाक़े के एयरपोर्ट, वुहान से पहली फ़्लाइट 8 अप्रैल को उड़ान भरेगी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
चीन ने कभी कोरोना वायरस का केन्द्र रहे हुबेई इलाक़े में डोमेस्टिक उड़ानों की आवाजाही बहाल कर दी जबकि वुहान शहर का एयरपोर्ट अभी नहीं खोला है।
रविवार को पहली डोमेस्टिक फ़्लाइट ने इस इलाक़े से उड़ान भरी। प्रशासन ने कहा है कि हुबेई प्रांत के शियानजियांग, एन्शी और शेनोन्गजिया शहरों के एयरपोर्ट खोले जा रहे हैं जिन्हें जनवरी महीने में कोरोना के कारण क्वैरेंटाइन कर दिया गया था।
वुहान का तियान्हें एयरपोर्ट 8 अप्रैल की आधी रात से खोला जाएगा जब इस शहर में क्वैरेंटाइन पूरी तरह समाप्त होगा। हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना वायरस का मुख्य केन्द्र था जिसके कारण पूरे इलाक़े को बीजिंग सरकार ने लाक डाउन कर दिया था।
हुबेई में कोरोना महामारी पर नियंत्रण कर लिया गया है जिसके बाद आम जनजीवन बहाल हो रहा है। चीन में 81 हज़ार 300 से अधिक मामले रिकार्ड किए गए थे जबकि 3200 से अधिक लोगों की जानें गई थीं।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments