कोरोना से यूरोप में गईं 2000 से अधिक जानें, इटली में एक दिन में 368 मौतें, दूसरे विश्व युद्ध में भी नहीं दिखाई दिया यह हाल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
कोरोना वायरस ने अब तक यूरोप में 2000 से अधिक जानें ले ली हैं और यह महामारी तेज़ी से फैल रही है। डब्ल्यूएचओ ने यूरोप को अब इस महामारी का केन्द्र घोषित किया है क्योंकि चीन ने अपने यहां इस महामारी पर कंट्रोल कर लिया है।
इटली में 24 घंटों के अंदर 368 मौतें होने के बाद कोरोना का डर और गहरा गया है। शहरों की सड़कें सुनसान पड़ी हैं, लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।
यूरोप में रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2291 थी जिनमें 1809 मौतें इटली में हुई हैं।
यूरोप के बारे में यह चिंताजनक ख़बर है कि वहां बहुत तेज़ी से यह महामारी फैल रही है।
इटली में जो हालात हैं उनके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हालत तो दूसरे विश्व युद्ध में भी नहीं हुई थी।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post# MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments