मोदी जी ने " मन की बात"कार्यक्रम में कोरोना को हराने केलिए लोगों से दूरी बनाए रखने की बात दोहराई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Facebook◆
आज 29/3/2020 को 'मन की बात' का प्रोग्राम आल इंडिया रेडियो पर सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ । दौरान उन्होंने देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों से सहयोग करने की इच्छा जाहिर की । इस भावना का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि आपका सहयोग स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा। Donate के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अकाउंट नंबर भी जारी किया है। #CoronaUpdate #IndiaFightsCorona 873 confirmed cases so far 19 deaths so far reported 149 new confirmed cases during the last 24 hrs 2 new deaths reported- 1 each from Mumbai and Indore; (Both above 65 yrs with history of contact with previous cases) @MoHFW_INDIA View On WordPress ajaysnews.wordpress.com
उन्होंने आखिर में कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सामाजिक अलगाव जरूरी हैं । घर में ही रहे । लोगों से दूरी बनाए रखे । बाहर ना निकले ।
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ◆ के लिए...
Comments