चीनी राष्ट्रपति को जोकर करने वाले अधिकारी लापता / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
चीन के एक पूर्व प्रभावशाली प्रापर्टी एक्ज़ेक्टिव जिन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना की थी और कोरोना वायरस से निपटने के मामले में शी जिनपिंग के भाषण को हास्यास्पद बताते हुए उन्हें जोकर कहा था, अचानक लापता हो गए हैं।
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य और पूर्व प्रापर्टी डेवलपर हू ईवान रियल स्टेट के वरिष्ठ एग्ज़ेक्टिव रीन ज़ीकियांग के तीन दोस्तों ने उनकी गुमशुदगी की पुष्टि की है और कहा है कि उनसे 12 मार्च के बाद कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
रीन ज़ीकियांग के क़रीबी मित्र वांग यींग ने रोयटर्ज़ को बताया कि हमारे कई दोस्त उनको तलाश कर रहे हैं और सब चिंतित हैं। उनका कहना था रीन ज़ीकियांग एक सोशल व्यक्ति थे और उनकी गुमशुदगी की सूचना बहुत से लोगों को है।
रीन ज़ीकियांग की ओर से हालिया हफ़्तों में अपने दोस्तों से शेयर किए गए एक लेख में चीनी राष्ट्रपति के 23 फ़रवरी के भाषण की आलोचना की गई जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके लेख की कापियां आनलाइन कर दी थीं।
अमरीका से चलने वाली वेबसाइट चाइना डिजिटल टाइम्ज़ के अनुसार इस लेख में रीन ज़ीकियांग ने शी जिनपिंग के बारे में लिखा था कि मुझे एक शासक खड़ा अपने नए लिबास दिखाता नज़र नहीं आया बल्कि एक निर्वस्त्र मसख़रा नज़र आया जो बार बार ख़ुद को शासक बता रहा था।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments