मेंटेनेंस फीस से जीएसटी हटाने व पुरानी इमारतों के लिए ३०० करोड़ के विशेष फंड की मांग की मंगल प्रभात लोढ़ा ने / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
मुंबई में हाउसिंग सोसायटिय़ों के लिए सरकार को तुरंत अलग कानून बनाना चाहिए। क्योंकि शुगर क़ॉपरेटिव सोसायटिय़ों का कानून हाउसिंग सोसायटिय़ों पर भी लागू होने से लोगों को अपनी सोसायटी के लिए काम करने में काफी परेशानी हो रही है। विधानभा में यह मांग मुंबई भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने की। उन्होंने हाउसिंग सोसायटी की मेंटेनेंस फीस से जीएसटी हटाने की मांग करते हुए सरकार से मुंबई की २० हजार से ज्यादा पुरानी इमारतों की रिपेरिंग के लिए ३०० करोड़ रुपए के स्पेशल फंड का प्रावधान भी करने की मांग की है। लोढ़ा ने सरकार से मुंबई के लाखों लोगों की इस मा्ंग पर तत्काल ध्यान देते हुए निर्णय लेने की भी मांग की।
100 से भी ज्यादा इमारतों का भविष्य खतरे में हैं ।
विधानसभा में औचित्य का मुद्दा उठाते हुए ताड़देव की 100 से भी ज्यादा इमारतों का भविष्य खतरे में होने की बात मुंबई भाजपा के अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढा ने सरकार के समक्ष रखी और महाविकास आघाड़ी सरकार से इस मामले में आवश्यक कदम उठाकर लाखों लोगों को राहत देने हेतु उचित कारवाई की मांग की।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments