हाँलीवुड फ़िल्मों की तरह इराक में उछल कूद करने के बजाए न्यूयार्क में अपने नागरिकों की जान बचाए अमरीका / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


             ◆Photo Courtesy Google◆


                【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

ईरान की रिवोल्युशनरी गार्ड फ़ोर्स आईआरजीसी के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि सुरक्षा ख़तरों से घबराकर अमरीका आख़िरकार इराक़ में अपना दूतावास बंद करने पर मजबूर हुआ।
जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि पश्चिमी एशिया के इलाक़े में अमरीका जब तक मौजूद रहेगा ख़ुद को और क्षेत्र के राष्ट्रों को नुकसान पहुंचाता रहेगा। उन्होंने कहा कि इराक़ में हालीवुड फ़िल्मों के सीन की तरह उछल कूद छोड़कर अमरीका को चाहिए कि न्यूयार्क और अन्य जगहों पर अपने नागरिकों की जान बचाने की फ़िक्र करे।
जनरल सलामी ने कहा कि ईरान को कमज़ोर करने और ईरान की इस्लामी क्रान्ति को कुचल देने की अमरीका की सारी कोशिशों के उल्टे नतीजे निकले हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका की इन कोशिशों का नतीजा यह निकला के पूरे इलाक़े में इस्लामी क्रांती की जड़े और भी गहरी हो गईं।
आईआरजीसी के प्रमुख ने कहा कि इराक़ में अमरीका की एनुल असद छावनी पर मिसाइल हमला तो जनरल क़ासिम सुलैमानी और अबू महदी अलमुहंदिस की शहादत के इंतेक़ाम की शुरुआत थी जिसने इस पूरे इलाक़े में अमरीका के दबदबे को चकनाचूर कर दिया।
ज्ञात रहे कि अमरीका ने बग़दाद में अपने दूतावास और अरबील में वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। इन कर्मचारियों से कहा गया है कि वह इकानोमी क्लास के विमानों से तत्काल इराक़ छोड़ दें।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post# MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई