इटली के प्रधानमंत्री ने कहा आने वाले हफ़्तों में और भी ख़राब होंगे हालात, अभी पीक पर नहीं पहुंचा कोरोना संकट, बड़ा ख़तरा सामने है / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
इटली के प्रधानमंत्री ने कहा आने वाले हफ़्तों में और भी ख़राब होंगे हालात, अभी पीक पर नहीं पहुंचा कोरोना संकट, बड़ा ख़तरा सामने है ।
इटली के प्रधानमंत्री ने जो इस समय कोरोना वायरस से बहुत बुरी तरह प्रभावित है कहा है कि कोरोना वायरस का ख़तरा अभी अपने चरम पर नहीं पहुंचा है, आने वाले हफ़्तों में हालात और भी ख़राब होंगे।
इटली के प्रधानमंत्री जोज़ीबी कोंटी ने सोमवार को कहा कि इटली में अभी कोरोना वायरस की महामारी अपने पीक पर नहीं पहुंची है आने वाले हफ़्तों में बहुत बड़ा ख़तरा हमारे सामने होगा।
ज्ञात रहे कि रविवार की शाम को घोषणा की गई थी कि पिछले 24 घंटों में इटली में कोरोना से 368 मौते हुईं जो एक दिन में कोरोना से होने वाली सबसे अधिक मौते हैं। इटली में रविवार की शाम तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 25 हज़ार थी।
चीन के बाद इटली में कोरोना ने सबसे अधिक तबाही मचाई है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments