कोरोना का कहर : ब्रिटेन की महारानी ने छोड़ा अपना महल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
ब्रिटेन की महारानी ने कोरोना के डर से अपना शाही महल छोड़ कर बर्कशायर काउंटी के विंड्सर क़िले में शरण ली है।
डेली मिरर ने बताया है कि महारानी एलिज़ाबेथ, गत गुरुवार को अपनी जान बचाने के लिए बर्किघम पैलेस को छोड़ कर चली गयीं। महारानी एलिज़ाबेथ के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि महारानी की यात्रा का कोरोना से भय से कोई संबंध नहीं है लेकिन डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले से यह भी तय था कि अगर ब्रिटेन में कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता है तो महारानी एलिज़ाबेथ और उनके पति फिलिप को शाही आवास, सैंड्रिंघम हाउस में अलग थलग रखा जाएगा। महारानी एलिज़ाबेथ की आयु 93 साल जबकि उनके पति 98 साल के हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की अपातकालीन बैठक के बाद कहा कि जिन लोगों की आयु अधिक है उन्हें कोरोना से ज़्यादा खतरा है।
ब्रिटेन में ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 1140 से अधिक लोग कोरोना में ग्रस्त हो चुके हैं जबकि 21 लोगों की जान जा चुकी है। Q.A.
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments