मध्यप्रदेश में 2 बजे के बाद कभी भी लग सकता है राष्ट्रपति शासन , म प्र विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google ◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद । राज्यपाल लालजी ने टंडन विधानसभा में अपना अभिभाषण पूरा नहीं पढ़ा और विधायकों से कहा कि सभी शांतिपूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का पालन करें। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को फिर चिट्ठी लिखी है जिसमें शक्ति परीक्षण न कराने की मांग की गई है।महामहिम का भाषण खत्म होते ही बीजेपी विधायकों ने टोका-टाकी शुरू कर दी. महामहिम अपना भाषण खत्म कर वापस रवाना हो गए. सदन में इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से सदस्य नारेबाज़ी करने लगे. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments