30 हज़ार अमरीकी सैनिकों में कोरोना संक्रमण, अमरीका की लड़ने की ताक़त पर पड़ेगा गहरा असर / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
लंदन स्थित अरबी समाचार पत्र रायुल यौम के अनुसार अमरीकी रक्षा मंत्री मार्क इस्पर ने कहा कि कोरोना महामारी इसी रफ़तार से जारी रही तो अमरीका की लड़ने की ताक़त बुरी तरह प्रभावित होगी।
23 मार्च सोमवार को वाशिंग्टन में पत्रकार सम्मेलन में इस्पर ने कहा कि अगर यह महामारी इसी रफ़तार से कुछ समय तक जारी रही जिसकी लोग अपेक्षा जता रहे हैं तो अमरीका की लड़ने की ताक़त पर इसका बहुत गहरा असर होगा।
अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने कहा है कि ढाई लाख अमरीकी सैनिकों का कोरोना टेस्ट किया गया तो पता चला कि 30 हज़ार से अधिक सैनिकों के अंदर कोरोना संक्रमण मौजूद है। पेन्स ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ पत्रकार सम्मेलन में कहा कि ख़बरें लगातार आ रही हैं और ताज़ा ख़बर यह मिली है कि 2 लाख 54 हज़ार अमरीकी सैनिकों का टेस्ट किया गया और रेज़ल्ट यह आया कि 30 हज़ार सैनिक संक्रमित हैं।
पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि न्यूयार्क और वाशिंग्टन जैसे राज्यों को हम सहायता भेज रहे हैं जहां कोरोना से ज़्यादा नुक़सान हुआ है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments