देश की संप्रभुता के हनन के बारे में इराक़ के प्रधानमंत्री की कड़ी चेतावनी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

          ◆Photo Courtesy Google◆







               【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】




इराक़ के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने देश के सैन्य क्षेत्रों के क़रीब बिना अनुमति की उड़ानों पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की सैन्य कार्यवाही, इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन मानी जाएगी।
आदिल अब्दुल महदी ने सोमवार को इस बात का उल्लेख करते हुए कि सरकार पूरी गंभीरता से देश के सैन्य क्षेत्रों के निकट बिना अनुमति की उड़ानों पर नज़र रख रही है, कहा कि सारे प्रयास दाइश से संघर्ष, सुरक्षा फैलाने, सरकार के समर्थन और कोरोना से मुक़ाबले पर केंद्रित होने चाहिए। इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने रविवार को बताया था कि ऐनुल असद सैन्य छावनी से अभूतपूर्व सुरक्षा उपायों के बीच अमरीकी सैनिकों व सैन्य सलाहकारों को लेकर कुछ विमान, इराक़ी के दक्षिणी प्रांत अलअम्बार के हीत क्षेत्र में पहुंचे थे। इन उड़ानों के लिए इराक़ की सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी।
 
इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ ने भी सोमवार को बताया है कि अमरीका अपने पांच हज़ार से अधिक सैनिकों को इराक़ में बाक़ी रखेगा। यह ऐसी स्थिति में है कि इराक़ के हिज़्बुल्लाह संगठन ने हाल ही में अमरीका की ओर से इराक़ में रची जा रही एक ख़तरनाक साज़िश की ओर से सचेत किया है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल अलहश्दुश्शाबी ने अलअम्बार प्रांत में दाइश के तकफ़ीरी आतंकियों के एक हमले को नाकाम बना दिया और उनमें से कई को हताहत व घायल कर दिया। (HN)


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई