भारत सरकार का फ़ैसला, लॉक डाउन की समय सीमा नहीं बढ़ेगी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo by Agency◆
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
: भारत सरकार ने घोषणा कर दी है कि लॉक डाउन की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
भारत में लॉकडाउन के बारे में मज़दूरों के बीच पाए जा रहे असमंजस को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों के लॉक डाउन की समय सीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा। सरकार को इस तरह का बयान इसलिए देना पड़ा क्योंकि बड़े शहरों से दिहाड़ी मज़दूरों का पलायन नहीं रुक रहा था और इस आशंका में कि लॉक डाउन की समय सीमा और बढ़ाई जा सकती है वे अपने-अपने घरों को लौटना चाहते थे।
सोमवार को कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने कहा कि सरकार की लॉक डाउन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं लॉक डाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं और इस बारे में केवल अफ़वाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉक डाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन के कारण जनता को होने वाली परेशानी के लिए देश से माफ़ी भी मांग चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना के 1,071 मरीज़ सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो चुकी है। (HN)
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments