अमरीकी सैनिकों में मिले नए कोरोना पाज़िटिव केस संख्या 49 तक पहुंची / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
अमरीका में सैनिकों के बीच कोरोना वायरस फैलने को लेकर पायी जाने वाली चिंता अब बढ़ गई है क्योंकि कोरोना पाज़िटिव सैनिकों की संख्या बढ़ रही है।
पेंटागोन ने घोषणा की है कि अन्य 13 सैनिकों का कोरोना वायरस टेस्ट पाज़िटिव आया है जिसके बाद कोरोना से संक्रमित अमरीकी सैनिकों की संख्या 49 हो गई है।
इससे पहले पेंटागोन के स्टाफ़ में भी दर्जनों अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जबकि अमरीकी विदेश मंत्रालय में भी कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। अमरीका में ट्रम्प प्रशासन की इस बात पर आलोचना की जा रही है कि उसने कोरोना महामारी को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश की और इसकी गंभीरता का उसे तब आभास हुआ जब हालात क़ाबू से बाहर निकल चुके थे।
टीकाकार यहां तक कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के मामले में ट्रम्प प्रशासन की कार्यवाहियां इतनी ख़राब हैं कि इस मुद्दे पर वह राष्ट्रपति चुनाव भी हार सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी के भीतर भी इस बारे में असंतोष फैल रहा है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments