Briefing..दिनांक 26/03/2020 गुरुवार की 4 बजे तक की न्यूज़ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



दिनांक 26/03/2020 गुरुवार की 4 बजे तक की न्यूज़ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


 

👉 आज लाखों नागरीक सडक पर पैदल अपने अपने गांव जा रहें है आज उनकीं ख़बर लेने वाला या सहयोग देने वाला कोई नहीं हैं ।
👉 ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर इकोनोमिक को-ऑपरेशन एंड डेवेलपमेंट (ओईसीडी) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी से उबरने में विश्व को सालों लग जाएंगे । ओईसीडी के महासचिव एन्केल गुरिया ने कहा आर्थिक झटका किसी वित्तीय संकट से कहीं गंभीर है ।
👉 डरा हुवा है मध्यवर्ग कैसे भरेगा किस्ते घर ही नहीं रहेगा तो रहेगा किस घर में... 5 तारीख को जाने वाली EMI से ।
👉 कोरोना महामारी के बीच भारत का इज़राइल के साथ 880 करोड़ के हथियारों का सौदा।
👉 लॉकडाउन अपील की खुल्लेआम धज्जियां उड़ा रहे है बीजेपी सांसद, भीड़ में जाकर बांटे मास्क ।
👉 सरकार ने गरीबों दी बड़ी राहत , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, पैसा सीधा खाते में ट्रांसफर होगा ।
👉 WHO लॉकडाउन’ करने से खत्म नहीं होगा कोरोना का खतरा, हमें और भी उपाय खोजने होंगे ।
👉 ब्रिटेन का लंदन और स्पेन का मैड्रिड पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस के नए केंद्र बनने वाले हैं।
👉 कोरोना वायरस इफेक्ट : चार दिन बाद ब्रिटेन के अस्पतालों में नहीं बचेगी जगह, इटली ने सख्त किए नियम ।
👉 दुनियाभर के देशों में इमरजेंसी सरीखे हालात हैं. कई देशों ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का रास्ता अख्तियार किया है और तीन अरब से ज्यादा लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं ।
👉 रोड़ ट्रान्सपोर्ट राष्ट्रीय सांस आज  प्रदेश के बार्ङरो पर रुकी हुइ है खड़ी हैं  हजारों ट्रके । खाने बिना मर रहे है ट्रक ङ्राईबर परिजन ,मालिक परेशान ।
👉 दिल्ली कोरोना पॉजिटिव मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के संपर्क में आए 900 लोगों को किया गया क्वारंटाइन ।
👉 रिसर्च: देश में कोरोना संक्रमितों को संख्या हो बढ सकती  है हालात गंभीर..सावधानी ज़रूरी ।
👉 भारत में प्रति 1000 व्यक्ति बेड की संख्या सिर्फ 0.7 है, जबकि फ्रांस में यह 6.5, दक्षिण कोरिया में 11.5, चीन में 4.2, इटली में 3.4 और अमेरिका में 2.8 है। वैज्ञानिकों ने कहा, कि मामलों की संख्या ज्यादा होने पर भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालों के लिये इससे निपट पाना असंभव हो जाएगा।
👉 क्या दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना के आगे हो रही है बेबस? अमेरिका में 1000 की मौत।
 👉 21दिन में कोरोना को हराने की होगी कोशिश : प्रधानमंत्री मोदी।
 👉 भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या छः सो के पार अब तक दस की मौत। दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख के पार पहुंचीं।
👉 अफगानिस्तान में गुरूद्वारे पर चरमपंथी हमला।
👉 गुजरात में कोरोना ट्रम्प वायरस  से 3 लोगों की हुई मोत भावनगर में ।

    ।। विचारणीय ।।
👉 लॉकडाउन’ का मतलब है ज़रूरी सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी । ‘कर्फ़्यू’ का मतलब है सब कुछ बंद रहेगा । कर्फ़्यू से बचना है तो लॉकडाउन का पालन करना होगा, समर्थन करना होगा तो चुनना आपको खुद को है कि आप क्या चाहते हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई