Briefing News दिनांक 28/03/2020 शाम 4 बजे तक की... / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



 Briefing News दिनांक 28/03/2020 ,शाम 4बजे तक की... / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


👉 राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता  बेनी प्रसाद वर्मा( 79) का शुक्रवार देर शाम  निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
👉 अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने की लोगों से अपील, कहा- घर पर ही रहें, गांव ना जायें... नहीं तो लॉकडाउन का मकसद ही खत्म हो जाएगा ।
👉 सरकारके काम मे प्रह्लाद मोदी का विरोध राशन की दुकान पे सरकारी सुपरवाइजर का विरोध ।
👉 सरकार कहती है की फ्री मे दिया जानें वाला फ्री राशन कीट सरकारी सुपरवाइजर के सामने दिया जाएगा प्रह्लाद मोदी का विरोध ।
👉 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- मैं रामायण देख रहा हूं। तो फराह खान बोलीं- कई मजदूर भोजन और पानी के बिना मीलों तक की यात्रा करते हुए अपने गांवों की ओर चले जा रहे हैं ।
👉 यूपी सरकार ने डोकटर कफील खान को कीया रिहा । अब डो,कफील खान करेंगे कोरोना मरीज़ का इलाज ।
👉 भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर संदीप पात्रा ख़ुद ने अपने नाम से हटाया डॉक्टर का सिम्बोल ।
 👉 सालाना एक हजार करोड़ कमा ने वाला एमएस धोनी ने कोरोना फंड मे दिया एक लाख का दान । सोशल मिडिया मे हुए ट्रोल ।
👉 दिल्ली के सभी स्टेशनों पर RPF दिहाड़ी मजदूर व गरीबों को खिलाएगी खाना ।
👉  कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अमेरिका ने किया भारत को 29 लाख डॉलर की मदद का ऐलान ।
👉 अमेरिका में कोरोना का कहर जारी: अब तक 1,00,000 से ज्यादा संक्रमित, 1500 से अधिक लोगों की मौत ।
👉 कोरोनावायरस का नया टेस्ट : अब 2 दिन नहीं, सिर्फ 5 मिनट में हो सकेगी कोविड-19 की पुष्टि ।
👉 चीन और ईरान की बर्बादी के बाद जब शक की नजरें अमेरिका की तरफ उठनें लगीं तो अमेरिका ने कोरोना वायरस को लेकर रूस, चीन और ईरान को कटघरे में खड़ा कर दिया ।
👉 कोरोना का कहरः चीन पर आरोप लगाने वाला अमेरिका अब दे रहा है सफाई ।
👉 अब चीन से सबक ले रही है पूरी दुनिया वुहान शहर को खोलने की तैयारी में है चीन जागरुकता ना होने की वजह से फैला कोरोना ।
👉 राजस्थान में कोरोना, अतिरिक्त मुख्य सचिव बोले- हालात चिंताजनक, बेकाबू नहीं ।
👉 राजस्थान में कोरोना के मरीज, कॉम्युनिटी स्प्रेड का मामला नहीं ।
👉 *भीलवाड़ा और झुंझुनू में हालात बने गंभीर, सख्ती बढ़ाई गई ।
👉 अलीगढ़ में लॉक डाउन के बीच फैली अफवाह यूपी सरकार बांट रही फ्री राशन और 1000 रुपये लोगों ने तोड़ा लॉक डाउन दफ्तर के बाहर उमड़ी 600-700 लोगों की भीड़ ।
👉 मध्य प्रदेश  कमलनाथ के चहेते अफसर हुए आउट, शिवराज के करीबियों को मलाईदार पोस्ट ईओडब्ल्यू के डीजी सुशोभन बनर्जी हटाए गए एडीजी इंटेलिजेंस की कमान आदर्श कटियार को ।
👉 गुजरात भावनगर हलुरीया चोक मे पुलिस का लाठी चार्ज लोकडाउन  तोड़ने का मामला ।
👉 गुजरात के भावनगर शहेर मे कोरोना पोजिटिव का दूसरा मरीज़ ।
👉 गुजरात भावनगर गरीबो का पेट भरने के लिए आगे आये जमीनी समाजसेवी,सूट,बुट टाई वाले लापता ।
  ।। विचारणीय ।।
👉 लाइन में खड़े करने के बाद अब गोले में खड़ा कर दिया गया है । अब भी नही चेते तो समझो जे.सी. बी. से समेटे जाओगे । फिर क्या हिन्दू, क्या मुसलमान, क्या सिक्ख, क्या ईसाई ,क्या दलित, क्या ओबीसी सब के सब समझे ओर  सतर्क रहें सुरक्षित रहे । घर पर रहे शिष्टाचार में बने रहें ।


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई