आज की ताज़ा ख़बर : 27 मार्च की 4 बजे तक की खबरें /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आज की ताज़ा ख़बर : 27 मार्च की 4 बजे तक की खबरें /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
👉 प्रशाशन आया हरक़त मे पैदल जाने वालो को मिलेगी सहुलियत हमारे न्यूज की असर गुजरात ओर बिहार के CM ने लिया संज्ञान ।
👉 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना के शिकार, पॉजिटिव आई टेस्ट रिपोर्ट ।
👉 मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले का मामला 1 साल के बेटे के इलाज के लिए 30 किलोमीटर पैदल चली महिला जहां भाजपा के शिवराज पंद्रह साल थे CM ।
👉 केंद्र ने राज्यों से कहा- विदेश से आए सभी 15 लाख यात्रियों पर नहीं रखी जा रही नजर, इससे COVID-19 का बढ़ेगा खतरा ।
👉 अरब देशों मे काम करने वाले लाखों वर्कर की हालत का अभी तक कोई ख़बर नही कैसे हालात से है ।
👉 कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में छाया रहा सन्नाटा, लोगों ने घरें में अदा की जुमे के दिन नमाज ।
👉 महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, सांगली में एक ही परिवार से जुड़े 12 और लोग पॉजिटिव पाए गए ।
👉 भारत में पहली बार छोटे बच्चे में मिला संक्रमण, 4.5 साल की मासूम बनी सबसे कम उम्र की मरीज असम के जोराहट का मामला ।
👉 यूपी: कोरोना प्रभावित देशों से लौटने वालों की संख्या कई गुना बढ़ी, चार दिन में 8500 से 37 हजार हुई संख्या ।
👉 *कोरोना ने फिर बढ़ाई चीन की चिंता, ठीक हो चुके 10 प्रतिशत लोगों में दोबारा दिखे महामारी के लक्षण*
👉 हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई ।
👉 भूख से जूझते पैदल लोगों का बढ़ रहा कारवां, काम से निकाले गए कामगार, अब हो गए बेकार ।
👉 रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के छह में से चार सदस्यों ने रेट कट के पक्ष में वोट किया।
👉 RBI की बैंकों को सलाह: तीन महीने ईएमआई में दें राहत, सभी तरह के लोन होंगे सस्ते ।
👉 इटली से राजस्थान के भीलवाड़ा की तुलना, क्या राजस्थान के हालत हो गए हैं इतने बेकाबू?
👉 कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के साथ भारत में भी अपना पैर तेजी से फैलाते जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 700 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
👉 कोरोना संकट: तीन अरब देशों के लोगों के पास नहीं है हाथ धोने का पानी! भारत का नंबर तेरहवां हैं ।
।। विचारणीय ।।
👉 अगर आप सावधान नही रहेंगे तो अखबार ओर सोशल मिडिया आप को उन लोगो से नफ़रत करना सिखा देंगे जिनका उत्पीडन किया जा रहा है । ओर उन लोगों से प्यार करना सिखा देंगे जो उत्पीडन कर रहे हैं ।
✍ *संपादक: सज्जाद अली नायाणी*
👉 *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ*
Comments