बद्दी हिमाचल प्रदेश में माँ-बेटे सहित तीन कोरोना पॉजिटिव निकले / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


          ◆  Photo Courtesy Google◆



            【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


हिमाचल प्रदेश के बद्दी में माँ-बेटे सहित तीन लोग कोरोना  पॉजिटिव निकले । बीते दिनों में जिले से कोरोना संदिग्ध 219 सैंपल जांच हेतू सीआरआई कसौली में भेजे गए थे। जिनमें से 216 सैंपल नेगेटिव और 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 42 वर्ष महिला निवासी रामशहर 【सोलन 】तथा उसका 17 वर्षीय बेटा है जो 22 मई को दिल्ली से बीबीएन क्षेत्र में पहुंचे थे। उसी दिन से वे लोग इंडोर स्टेडियम सनसिटी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन थे। इसके अतिरिक्त एक 30 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है।

जिला सिरमौर के 123 सैंपल जांच हेतू भेजे गए थे । जिनमें से 117 सैंपल नेगेटिव पाए गए थे तथा 2 का रिपीट फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव आए हैं व 4 सैंपल अधूरे निकले थे । दो संक्रमितों में एक 30 वर्षीय महिला पांवटा साहिब से और एक 7 साल का बच्चा है । यह दोनों दिल्ली से पांवटा साहिब आए थे। जिनको होम क्वारंटाइन किया गया था। इनका कोविड-19 टैस्ट करवाया गया था, जिनकी रिपोर्ट 14 मई को कसौली से प्राप्त हुई थी। दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जो सराहां में कोविड-19 हॉस्पिटल में रखी गई हैं। उनके सैंपल 22 मई को दोबारा टैस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। इन दोनों का सैंपल तीसरी बार टैस्ट के लिए 27 मई को भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आई है।【हिमाचल प्रदेश न्यूज़ अपडेट -पत्रकार रेखा कौशल की एक रिपोर्ट से - हिमाचल प्रदेश शिमला  ।】


◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●के लिए...






Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई