News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक : 23 मई 2020
➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ,क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद जमातियों से पूछताछ,करीब 850 विदेशी जमातियों से हो चुकी पूछताछ,टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे ,घूमने के दौरान जलसा देखने गए इसी तरह कई मस्जिदों में गए ,जमात के लिए भारत नहीं आए ,विदेशी जमातियों के बयान से गृह मंत्रालय सकते में।
➡दिल्ली - BSF में पिछले 24 घंटों में 21 नए केस आए, अबतक 286 लोग कोरोना से ठीक हुए, BSF में कोरोना के 120 सक्रिय केस ।
➡लखनऊ- 25 मई को सुबह 4.30 बजे पहली फ्लाइट,सुबह 4.30 बजे पर IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट,पहले चरण में 2800 फ्लाई होंगी ,हर 10 मिनट में UV से फ्रेश एयर मिलेगी ,पैसेंजर को सलाह है कि बोर्डिंग पास लाएं,थर्मल कैमरे से टेम्प्रेचर लिया जाएगा,आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी ,बोर्डिंग पास दिखाकर यात्री एंट्री करेंगे ,कार्पेट से जूतो को सेनेटाइज किया जाएगा,सेल्फ सेनेटाइजेशन मशीन भी लगाई गई
मशीन यात्री हाथों को सेनेटाइज़ करेंगे ,थर्मल स्क्रीनिंग से बॉडी को रीड करगी मशीन।
➡लखनऊ- क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने लिखा पत्र,कोरोना जांच को लेकर लिखा पत्र,उन्नाव के अधिकारी को लिखा पत्र,बस ड्राइवरों, कंडक्टरों के परिजनों को लेकर पत्र,परिजनों की जांच को लेकर लिखा पत्र,क्वारेंटीन 3 श्रमिक निकले थे पॉजिटिव,श्रमिकों को लाने वाली बसों के ड्राइवर,कंडक्टर हैं,जांच के साथ क्वारेंटीन करने का जिक्र।
➡लखनऊ- लखनऊ में एक और कोरोना केस मिला,रेलवे के अस्पताल का कर्मचारी संक्रमित,बादशाह नगर हॉस्पिटल के कर्मी पॉजिटिव,पूर्वोत्तर रेलवे के हॉस्पिटल का कर्मचारी ,राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया,अस्पताल को 3 दिन के लिए किया बंद।
➡लखनऊ- प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर नोटिस,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया,हाईकोर्ट ने सरकार से 3 हफ्तों में मांगा जवाब,एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल पहुंचा HC,हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा है जवाब,ACS रेणुका कुमार के आदेश के खिलाफ याचिका ,मामले पर 18 जून को होगी अगली सुनवाई,फीस को लेकर शासन ने दिया था आदेश,2020-21 में फीस वृद्धि न करने का शासनादेश था।
➡गाजियाबाद- घरेलू हवाई सेवाओं को लेकर DM की बैठक, हिंडन सिविल टर्मिनल डॉयरेक्टर रहे मौजूद, उड़ान शुरू होने से पहले सेनिटाइजेशन होगा, साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम करेगा, एयरपोर्ट टर्मिनल पर स्क्रीनिंग होगी, यशोदा अस्पताल के डॉक्टर्स करेंगे स्क्रीनिंग, डॉक्टर्स की पूरी टीम की गई तैनाती, फ्लाइट्स शेड्यूल की जानकारी देनी होगी, जिला प्रशासन को देनी होगी जानकारी, आरटीओ को समय पर टैक्सी लगाने के आदेश।
➡गाजियाबाद - राशन ना मिलने पर लोगों का हंगामा ,जनता को उग्र देख राशन डीलर भागा,दुकान बंद कर भाग निकला राशन डीलर,सिस्टम काम न करने से नहीं बंटा राशन,सभासद के समझाने के बाद लोग हुए शांत,लोनी बॉर्डर के राहुल गार्डेन का मामला।
➡मिर्जापुर- प्रेम-प्रसंग में महिला-पुरुष ने काटा गला,महिला और पुरुष दोनों की अलग हुई है शादी,प्रेम प्रसंग में रोक टोक पर दोनों ने काटा गला,परिजनों के विरोध करने पर काटा गला,हालत गम्भीर, मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती,हलिया थाना क्षेत्र के केवडर गांव का मामला।
➡अयोध्या- ग्राम प्रधान हत्याकांड का खुलासा,पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या,पहले से प्लान करके की गई हत्या,झड़प में विरोधी को भी लगी थी गोली,4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से असलहा-कारतूस बरामद,इनायतनगर के पलिया प्रताप शाह का मामला।
➡सीतापुर - पिता-पुत्र की हत्या के आरोपी अरेस्ट, 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में दबंगों ने की थी हत्या, हरगांव पुलिस ने गिरफ्तार भेजा जेल ।
➡बांदा - शराब के नशे में युवक ने लगाई आग, मौत, पत्नी से शराबी पति मांग रहा था पैसा, युवक ने पहले पत्नी को आग लगाई, फिर खुद को आग के हवाले किया, पत्नी ने भाग कर बचाई जान, युवक की आग में झुलसकर मौत, शहर कोतवाली के मवई का मामला ।
➡संभल - संभल पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, जिले के बॉर्डर पर नहीं है कोई व्यवस्था, गंगा पुल से बिना जांच हुए आ रहें वाहन, सीमा पर छूट से संभल में बढ़ रहा कोरोना, बिना जांच के ही लोग पहुंच रहे अपने गांव, रजपुरा थाने के टी प्वाइंट चौकी का मामला ।
◆बंगाल लीड चक्रवात बंगाल में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77 हुआ, प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया ।कोलकाता, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान में मरने वाले की संख्या शुक्रवार 22 मई को बढ़कर 77 हो गई है। आपदा प्रबंधन और नगर प्रशासन अधिकारी सामान्य जन जीवन बहाल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए पहुंच चुके हैं।
◆संपूर्ण लीड चक्रवात मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल, ओडिशा को 1,500 करोड़ रुपये की राहत दी, कोलकाता/ भुवनेश्वर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 22 मई को चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही के बाद स्थिति की समीक्षा कर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए 1,500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की।
◆विपक्ष बैठक चक्रवात ‘अम्फान’ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर पश्चिम बंगाल और ओडिशा की मदद करे केंद्र: विपक्षी दल नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत देश के 22 विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर दुख जताते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसे तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दोनों राज्यों की मदद की जाए।
◆कोरोना वायरस: एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 6,088 मामले आए सामने, मृतक संख्या हुई 3,583 । नयी दिल्ली, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है जबकि संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है।
◆लॉकडाउन के कारण कोविड-19 के संक्रमण की संख्या 14 लाख से 29 लाख कम की जा सकी, 37 हजार से 78 हजार जिंदगियां बचाई गईं : सरकार ।
◆ नयी दिल्ली, लॉकडाउन के कारण कोविड-19 से संक्रमण के 14 से 29 लाख तक मामले कम किए जा सके जबकि 37 हजार से 78 हजार के बीच लोगों की जिंदगी बचा ली गई। यह बात शुकवार को सरकार ने विभिन्न अध्ययनों का हवाला देते हुए कही। सरकार ने कहा कि अभूतपूर्व बंद से महामारी के खिलाफ लड़ाई में ‘‘काफी फायदा’’ हुआ है।
◆विपक्ष लीड बैठक: कोरोना संकट पर 22 विपक्षी दलों की बैठक, सोनिया ने आर्थिक पैकेज को जनता के साथ क्रूर मजाक बताया नयी दिल्ली, 21 मई कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की।
◆भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया, कहा-विपक्षी दल सिर्फ आलोचना करने में व्यस्त नयी दिल्ली, विपक्षी दलों की बैठक में लॉकडाउन के तौर तरीके और आर्थिक पैकेज की सोनिया गांधी की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक टीम के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसकी अध्यक्ष दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण अभियान की आलोचना करने में व्यस्त है जो एक क्रूर मजाक है ।
◆ औरेया दुर्घटना मामले में एनएचआरसी ने उप्र सरकार को जारी किया नोटिस । नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने औरेया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के शव और घायलों को अधिकारियों द्वारा एक ही वाहन में ले जाए जाने की खबरों के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है।
◆दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के हुआ पार । नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और शुक्रवार को पालम इलाके में पारा 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया।
◆ आरबीआई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये आरबीआई ने फिर घटाई ब्याज दर, कर्ज किस्तें पर तीन माह की और छूट । मुंबई, कोरोना वायरस के कारण लगातार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिये रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.40 प्रतिशत की अप्रत्याशित कटौती कर दी। इसके साथ ही कर्जदारों को कर्ज की किस्त चुकाने से तीन माह की और छूट दे दी है। ऐसी आशंका है कि चार दशक से अधिक समय में पहली बार भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही है।
◆पाकिस्तान में 107 यात्रियों को ले जा रहा विमान कराची के रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत । कराची, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार को यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 107 लोगों में से 14 की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
◆सीपीईसी की अमेरिकी की आलोचना को चीन, पाकिस्तान ने किया खारिज । इस्लामाबाद/बीजिंग, पाकिस्तान और चीन ने अरबों डॉलर की परियोजना ‘सीपीईसी’ और इससे जुड़े कर्ज को लेकर अमेरिका की आलोचना को शुक्रवार को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐसे दो देशों के बीच सहयोग की महत्वपूर्ण परियोजना है, जो सदा दोस्त रहे हैं।
◆‘अम्फान’ चक्रवात से बांग्लादेश में मृतकों की संख्या 22 हुई । ढाका, बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण 22 लोगों की मौत हुई है और तटीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं । सरकार ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है ।
◆विधेयक चीन में हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने के लिए संसद में विवादित सुरक्षा विधेयक पेश किया । बीजिंग, चीन ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विवादित विधेयक का मसौदा शुक्रवार को अपनी संसद में पेश किया। इसका मकसद पूर्व में ब्रिटेन के उपनिवेश रहे हांगकांग पर नियंत्रण को और मजबूत करना है।
◆आईसीसी दिशानिर्देश आईसीसी ने 14 दिन के अलग अभ्यास शिविर और सीएमओ की नियुक्ति की सिफारिश की । दुबई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस सकट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिये अपने दिशानिर्देशों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की नियुक्ति और 14 दिन तक अलग थलग अभ्यास शिविर आयोजित करने की सिफारिश की।
◆ 20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों की चुनौती को अवसर में बदलने में जुटी योगी सरकार, श्रमिकों / कामगारों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही नौकरियां / रोजगार देने की बनाई योजना ।
•सीएम योगी 23 मई को इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कर रहे हैं टीम – 11 के साथ बैठक ।
•बैठक में बाहर से आ रहे 20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों का क्वारंटीन सेंटरों में ही तेजी से स्किलिंग डाटा तैयार करने के निर्देश ।
•अब तक 8 लाख प्रवासी श्रमिक / कामगार पहुंच चुके हैं यूपी ।
•पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से यूपी पहुंच चुके हैं करीब सवा लाख प्रवासी श्रमिक / कामगार ।
•अभी और 35 ट्रेनें आज प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर पहुंच रही हैं यूपी ।
•प्रतिदिन 35 से 40 ट्रेनों से यूपी पहुंचेंगे प्रवासी कामगार व श्रमिक ।
•सीएम योगी ने सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश ।
•विदेशों में फंसे प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को भी आज शारजाह से लेकर लखनऊ पहुंचेगी पहली फ्लाइट, इस जहाज में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के वे कामगार और श्रमिक मौजूद हैं जो रोजगार के लिए खाड़ी देश गए थे ।
•सभी प्रवासी श्रमिकों / कामगारों को सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य जांच के पश्चात राशन पैकेट व भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन में भेज रही है योगी सरकार ।
•आनंद बिहार बस स्टेशन पर बसें भेज कर अपने कामगारो व श्रमिकों की सम्मानजनक वापसी के लिए सबसे पहले आगे आई थी योगी सरकार ।
•क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही सरकार कर रही है उनके रोजगार और नौकरी की व्यवस्था ।
•मनरेगा, ईंट भट्ठों के अलावा चीनी मिलों और एमएसएमई सेक्टरों में दिया जा रहा है रोजगार ।
•जिनमें बीमारी के थोड़े भी लक्षण हैं उन्हें कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा ।
•22 मई को राजस्थान से नौ हजार प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया गया ।
•हरियाणा से तीस हजार प्रवासी कामगार व श्रमिक राज्य परिवहन निगम की बसों से आ रहे हैं ।
•सबको नौकरी / रोजगार देने के लिए लेबर रिफार्म कानून ला रही योगी सरकार ।
•लेबर रिफार्म से होगा प्रवासी श्रमिकों / कामगारों को बड़ा फायदा, रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं बढेंगी, तेजी से दौड़ेगी यूपी की अर्थव्यवस्था भी ।
•लेबर रिफार्म में हर कामगार / श्रमिक को रोजगार/ नौकरी के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपए वेतन की गारंटी, उसके काम के घंटों की गारंटी, सुरक्षा की गारंटी ।
•महिला कामगारों / श्रमिकों के लिए महिला सुरक्षा कानून के तहत सुरक्षा की गारंटी ।
•नई इकाइयों के साथ ही पुरानी इकाइयों में भी नई भर्तियों में लागू होगा लेबर रिफार्म कानून ।
•रेडिमेड गार्मेंट के कारोबार के साथ ही साथ इत्र, धूप बत्ती, अगरबत्ती, एग्री प्रोडक्ट्स, फूड पैकेजिंग और गौ आधारित कृषि के उत्पादों, फूल आधारित उत्पादों, कंपोस्ट खाद आदि के कारोबार पर रणनीति बनाने में जुटी योगी सरकार ।
•कामगारों / श्रमिकों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी नौकरी/ रोजगार पैदा करने की रणनीति ।
•योगी सरकार का फोकस रेडीमेड गार्मेंट के साथ ही तमाम उधोगों का हब बनाने पर ।
•चीन के बड़े उद्यमों के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश को बांग्लादेश, वियतनाम जैसे देशों की तुलना में बेहतर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का बड़ा हब बनाने में जुटी योगी सरकार ।
Comments