News is Brief... सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
News is Brief... सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई दिनांक : 15 मई 2020
◆महान क्रांतिकारी,मातृभूमि की रक्षा के लिए देश को आजादी दिलाने हेतु 21 वर्ष की अल्पायु में ही वतन पर मर मिटने वाले जाबाज़ अमर शहीद सुखदेव जी थापर के जन्म दिवस 15 मई पर उनको करोड़ों बार नमन और वंदन ।
➡दिल्ली- केन्द्र सरकार ने राज्यों को दी मंजूरी,रेलवे स्टेशन तक बस चलाने की मंजूरी,अब स्पेशल ट्रेन के यात्रियो को सुविधा ,रेलवे स्टेशन से ही मिलेगी रोडवेज बस,रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वालों को बसे भेजें,‘यात्रियों को पहुंचाने के लिए बस चलाएं’,बस सेवा ई टिकट यात्रियों को ही मिलेगी,कंफर्म ई टिकट यात्रियों को ही सुविधा।
➡दिल्ली- SC के एक जज के कुक को कोरोना ,घर का कुक कोरोना पॉजिटिव मिला,जज,परिवार के लोग होम क्वारंटीन,खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है,तबीयत खराब होने पर कुक छुट्टी पर था,कल कुक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78003,देशभर में अबतक 78003 कोरोना मरीज,पिछले 24 घंटे में 3722 नए केस मिले,पिछले 24 घंटे में 134 मरीजों की मौत
देशभर में 2549 कोरोना मरीजों की मौत,देश में अबतक 26235 मरीज डिस्चार्ज।
➡लखनऊ- मोहनलालगंज में बड़ा हादसा होने से टला ,तेज़ रफ्तार रोडवेज बस बैरियर में घुसी ,दूर तक घसीटते हुए बैरियर को लेगई बस,PRV जवानों ने बस का पीछा करके रोका ,बस के अगले हिस्से में मामूली लगी आग,लखनऊ से इलाहाबाद जा रही थी बस ।
➡लखनऊ- लॉकडाउन में धर्मगुरुओं ने लिया बड़ा फैसला,21 रमजान को नहीं निकला ऐतिहासिक जुलूस,हजरत अली की याद में निकलता था जुलूस,21 रमज़ान को हजरत अली हुए थे शहीद।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार ,बदमाश शाहिद गोली लगने से घायल,1 तमंचा, 3 कारतूस,1 बाइक बरामद,लूट, गोकशी, गैंगस्टर के 12 केस दर्ज,1 साथी फरार,जंगलों में कॉम्बिंग जारी,मीरापुर के कुतुबपुर झाल पर हुई मुठभेड़।
➡देहरादून- भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले,पूरे विधि विधान के साथ खुले धाम के कपाट,सुबह 4.30 बजे खोले गए धाम के कपाट,मुख्य पुजारी समेत 11 लोग ही मौजूद रहे,कपाट खुलने पर सीएम ने दी शुभकामनाएं।
➡मेरठ - मामूली विवाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष,हमले में एक पक्ष के चार लोग घायल,पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने घायलों को उपचार को भेजा,किठौर के फतेहपुर नारायण की घटना।
➡मेरठ- हॉटस्पॉट जली कोठी में लॉकडाउन उल्लंघन,ADM सिटी, SP सिटी का छापा, 4 पकड़े,CO कोतवाली दिनेश शुक्ल को SSP ने हटाया,लापरवाह सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,हॉटस्पॉट पर तैनात मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई नहीं,आरोपी मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई के DM के निर्देश,कार्रवाई के लिए ADM सिटी को निर्देश दिए,हॉटस्पॉट पर तैनात मजिस्ट्रेट के नाम का खुलासा नहीं।
➡हरदोई-प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी ,हरियाणा से बलिया के लिए निकले मजदूर,5 दिन चलने के बाद पहुंचे हरदोई जिला ,भूख से बेहाल लोगों को खिलाया गया खाना,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खिलाया भोजन,हजारों किलोमीटर दूर तय कर रहे सफर।
➡बरेली- जिले में लोग उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां,हर रोज लोग निकलते हैं मॉर्निंग वॉक पर ,पाबंदी के बाद भी उमड़ रही लोगों की भीड़,सिटी मालगोदाम रोड, स्टेडियम रोड में भीड़,न्यू मोडल रेलवे कॉलोनी मैदान में भी भीड़,जिला प्रशासन इन लोगों पर नहीं कर रहा कार्रवाई।
➡जालौन- जालौन में हुआ बड़ा सड़क हादसा,डीसीएम में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,प्रवासी मजदूरों से भरी थी डीसीएम ,डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर थे सवार,एक महिला समेत 2 लोगों की हुई मौत,हादसे में 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल,घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर,प्रदेश के कई जिलों के रहने वाले हैं मजदूर,मुंबई से अपने गृह जनपद जा रह थे सभी,एट के NH-27 स्थित ग्राम गिरथान की घटना।
➡हापुड़- हापुड़ में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले ,कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 39,जिलाधिकारी अदिति सिंह ने की पुष्टि,एक साथ 10 केस मिलने से हड़कंप,मरीज के संपर्क में आए थे कई पत्रकार ,हापुड़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज।
➡अलीगढ़- प्रशासन की मौजूदगी में बड़ी लापरवाही ,बिना PPE किट पहने किया अंतिम संस्कार,कोरोना पॉजिटिव का किया अंतिम संस्कार,बेटे ने पिता का किया अंतिम संस्कार ,कोरोना पॉजिटिव पिता की हुई थी मौत
मृतक के बेटे के खिलाफ होगी कार्रवाई,कहने पर भी नहीं पहना था पीपीई किट,नुमाइश ग्राउंड श्मशान घाट का मामला।
➡बुलंदशहर- सब्जी थोक विक्रेता कोरोना पॉजिटिव,बुलंदशहर के खुर्जा में कोरोना पॉजिटिव,खुर्जा नवीन सब्जी मंडी भी बनी हॉटस्पॉट,जनपद में अब हो गए कुल 16 हॉटस्पॉट,सभी मंडी व्यापारियों के नमूने लिए गए
कोरोना पॉजिटिव की संख्या 78 पहुंची,जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने की पुष्टि।
◆मुज़फ़्फ़रनगर में ज़िला प्रशासन की मंज़ूरी के बाद
15 मई को जिले में 25 फ़ैक्ट्रियां खुल गई हैं। स्टार्क इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, दयाचंद इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज सहित इन फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति मिल गई है।
◆ 40 घंटे में पुलिस ने बैंक में हुई 21 लाख रुपए की लूट का किया खुलासा । गुड वर्क दिखाने के चक्कर में पुलिस ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां…।
◆यूपी के गाज़ीपुर की मस्जिदों में अज़ान पर रोक का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग़ाज़ीपुर के डीएम के आदेश को रद्द किया हाईकोर्ट ने मस्जिदों से अज़ान की अनुमति दी । अदालत ने अपने फैसले में कहा, मस्जिदों में अज़ान से कोविड-19 की गाइडलाइन का नहीं होता है उल्लंघन अज़ान को धार्मिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ बताया ।
◆कोरोना वायरस संभव है कि हमारे बीच से कभी ख़त्म ही ना हो: कहा WHO ने ।
◆ फ़ेसबुक पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी पर सपाइयों में आक्रोश, प्रतिनिधि मण्डल ने आज़मगढ़ एसपी से मिल की कार्रवाई की मांग, एसपी ने दिया भरोसा।
● रेलवे का बड़ा फैसला, 30 जून तक की यात्रा के लिए लॉकडाउन से पहले बुक किये गए सभी ट्रेनों के टिकट कैंसल…!!!
◆आत्मनिर्भर भारत का मतलब आत्मविश्वासी भारत, जो लोकल लेवल पर उत्पाद बनाकर ग्लोबल उत्पादन में योगदान करे:वित मंत्री ।
◆2019-20 इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख 31 जुलाई और 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक किया गया ।
◆ MSME को ई-मार्केट से जोड़ा जायेगा, मौजूदा दौर में ट्रेड फेयर का आयोजन संभव नहीं: वित्त मंत्री ।
◆नकदी की कमी से जूझ रही बिजली कंपनियों को 90 हज़ार करोड़ की सहायता: वित्त मंत्री ।
◆अब अगस्त तक PF रकम डालेगी सरकार, 80 लाख कर्मचारियों को फायदा ।
◆कंपनियों, कर्मचारियों को अब 12 के बजाय 10 फ़ीसदी EPF जमा करना होगा: वित्त मंत्री ।
◆अगले साल मार्च तक TDS और TCS रेट को 25 फ़ीसदी घटाया जाएगा: वित्त मंत्री ।
◆कंस्ट्रक्शन कंपनियों को प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 6 महीने की छूट दी जायेगी ।
संकट में फंसे छोटे उद्योग के लिए 20 हजार करोड़,15 हजार से कम सैलरी वालों को मिलेगी सरकारी सहायता:वितमंत्री ।
◆ देश के निचले तबके के लोगों के लिए कैश ट्रांसफर का ऐलान भी नहीं किया गया है। 13 करोड़ परिवारों को आभाव में धकेल दिया गया हैः पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ।
आज वित्त मंत्री के बयान में लाखों गरीबों, भूखे और अपने घर जाने के लिए सैंकड़ों मील चलने वाले परेशान प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं था। मेहनत करने वालों के साथ यह क्रूरता हैः पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ।
◆6 महीने तक होम लोन की EMI स्थगित हो, ब्याज जीरो, बिजली बिल भी हों माफ’, प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखी 11 सुझावों की भावुक चिट्ठी ।
◆वंदे भारत मिशन के फेज-2 में 31 देशों से लाए जाएंगे 30 हजार भारतीय, उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी ।
आत्मनिर्भर अभियान: CAPF कैंटीन में अब मिलेंगे सिर्फ स्वदेशी सामान- पीएम मोदी के ऐलान करते ही अमित शाह ने उठाया बड़ा कदम ।
छत्तसीगढ़ सरकार ने शराब पर लगाया 19 फीसदी कोरोना टैक्स, देसी शराब की हर बोतल की कीमत भी 10 रुपये बढ़ी ।
◆गुजरातः निर्वाचन खारिज, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती ।
◆उत्तर भारत में बदला मौसम, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान । दिल्ली एवम आसपास हवा के साथ बारिश ।
Comments