हिमाचल प्रदेश न्यूज़ अपडेट : कोरोना ने जकड़ा हिमाचल, बार्डर वाले जिला ऊना में आया एक पॉजिटिव / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार 15 मई को भी ऊना का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 33 वर्षीय यह व्यक्ति कोटला खुर्द का रहने वाला है और 12 मई को मोहाली से आया था। रेड जोन से आने के कारण इसे पालकवाह क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जहां पर इसका सैंपल पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही जिला ऊना में कोरोना के कुल 18 मामले हो गए है। जिला में सात दिन के बाद यह नया मामला आया है। इससे पहले गुरूवार 14 मई को प्रदेशभर में सात मामले पॉजिटिव पाए गए थे।
ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन ने मामले की पुष्टि की हैं। कोरोना संक्रमित को ऊना के हरोली कोविड़ अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है इसके साथ ही ऊना में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई हैं तथा एक्टिव मामलों को संख्या 2 हो गए है। जाहिर है कि गुरुवार को सिरमौर, कांगड़ा बिलासपुर व हमीरपुर से कोरोना के एक ही दिन में सात मामले सामने आए थे। ऊना का मामला सामने आने के साथ हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 75 पहुंच गया है।【रेखा कौशल हिमाचल प्रदेश शिमला की एक रिपोर्ट से ।]
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News. Channel●के लिए...
Comments