नि:शुल्क कानूनी राय के लिए भारत सरकार ने चालू किया न्याय बंधु ऐप / रिपोर्ट स्पर्श देसाई




       ◆  Photo Courtesy Google◆


   【मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई 】


नि:शुल्क कानूनी राय के लिए भारत सरकार ने चालू किया न्याय बंधु ऐप । न्याय बन्धु  ऐप से मिलेंगी  नि:शुल्क कानूनी राय ।
न्याय बंधु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज) अब गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए रजिस्टर्ड प्रो बोनो एडवोकेट्स की नि:शुल्क विधिक सेवाएं न्याय बंधु मोबाइल एप पर उपलब्ध है l भारत सरकार के विधि मंत्रालय की ओर से अधिवक्ताओं, वादकारिर्यों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान करने के लिए ऐप लॉन्च किया गया है। न्याय बंधु ऐप के जरिए घर बैठे कानूनी राय व सहायता दी जा सकती है। माननीय  जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के सचिव श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने बताया कि न्याय बंधु मोबाइल ऐप गरीब व जरूरतमंद लोगों को रजिस्टर्ड प्रो बोना एडवोकेट्स से संपर्क कर नि:शुल्क कानूनी सेवा देने में मदद करेगा। उनका कहना है कि यह ऐप हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध है तथा इसका प्रयोग विभिन्न श्रेणियों के लोग कर सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संविधान के अनु0 23 में यथानिदिष्ट मानव के दुर्व्यवहार अथवा  बेगार का शिकार व्यक्ति स्त्री व बालक, वह व्यक्ति जो अभिरक्षा में है तथा औद्योगिक कर्मकार, बहुविनाशक, जाति हिंसा, जाति अत्याचार, बाढ़ सूखा, भूकंप, अथवा औद्योगिक संकट का शिकार कानून के तहत निर्धारित राशि से कम सालाना आय वाला व्यक्ति व अन्य हो सकते हैं ।
 न्याय बंधु ऐप एंड्राइड फोन गूगल प्ले स्टोर या www.probono-doj.in पर उपलब्ध लिंक से निशुल्क डाउनलोड कर सकते है ।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●के लिए...



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई