वेनेज़ोएला पहुंचा ईरानी तेल टैंकर तो खुशी से झूम उठे क्यूबा के राष्ट्रपति, कहा अमरीकी नाकाबंदी की धज्जियां उड़ गईं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】
वेनेज़ोएला पहुंचा ईरानी तेल टैंकर तो खुशी से झूम उठे थे क्यूबा के राष्ट्रपति, उन्होंने कहा अमरीकी नाकाबंदी की धज्जियां उड़ गईं हैं ।
क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान ने अपना तेल टैंकर वेनेज़ोएला भेजकर यह साबित कर दिया कि वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ अमरीकी नाकाबंदी की कोई हैसियत नहीं है और यह नाकाबंदी आपराधिक है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
क्यूबा के राष्ट्रपति मिग्वेल डायाज़ कैनेल ने रविवार 24 मई को ट्वीट किया था कि ईरान के इस क़दम की सराहना की जानी चाहिए । जिसने साबित कर दिया कि वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ अमरीका की नाकाबंदी अस्वीकार्य है।
कैनेल ने राष्ट्रों के बीच एकजुटता ज़िंदाबाद को हैशटैग करके अमरीका के मुक़ाबले में राष्ट्रों की एकजुटता की रक्षा पर ज़ोर दिया था ।
गौरतलब हैं कि ईरान का तेल टैंकर फ़ोरचुन रविवार 24 मई को वेनेज़ोएला की बंदरगाह पर पहुंचा था।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel● के लिए...
Comments