क्या आप जानते हैं इन महंगे स्कूल के बारे मैं? /रिपोर्ट स्पर्श देसाई




    ◆Photo Courtesy Google◆


              【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श  देसाई 】



क्या आप जानते हैं इन महंगे स्कूल के बारे मैं? 

उस श्रेणी में सबसे पहले दून स्‍कूल : इसे दून वैली में 1929 में खोला गया था. ये ब्‍वायज स्‍कूल है । यहां देश के अमीर परिवारों के बच्‍चे पढ़े हैं ।राहुल गांधी, राजीव गांधी, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल और पवन मुंजाल इसमें शामिल हैं ।

उस स्कूल की फीस के बारे :
यहां की फीस 9,70,000 रुपए सालाना है । 25 हजार प्रति टर्म फीस है । एडमिशन के समय यहां पर 3,50,000 रुपए सिक्‍योरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं जो रिफेंडबल होते हैं । वनटाइम एडमिशन फीस 3,50,000 रुपए देनी होती है ।

सिंधिया स्‍कूल :

इसे 1897 में खोला गया था । इसे उस समय के महाराजा माधवराव सिंधिया ने खोला था । ये ग्‍वालियर में है. यहां से मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप पढ़े हैं ।

फीस के बारे में : यहां सालाना फीस 7,70,800 रुपए है ।

मायो कॉलेज : राजस्‍थान के अजमेर में मायो कॉलेज है । यह ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है । इसे 1875 में बनाया गया है । यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक है । यहां गोल्‍फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, हॉर्स राइडिाग, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग रेंज है ।यहां से पत्रकार वीर सांघवी, जसवंत सिंह आदि पढ़े हैं ।

 उस की फीस :
यहां की फीस सालाना 5,14,000 रुपए है ।

 अब इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल के बारे में : ये IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम के लिए है । ये ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है ।

फीस के बारे में जाने तो - यहां की सालाना फीस करीब 10,90,000 रुपए है ।

  अब इस वेलहम ब्‍वॉयज स्‍कूल की जानकारी लेते हुए :

30 एकड़ में फैला ये स्‍कूल दून वैली के पास है । यहां से मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ आदि पढ़े हैं ।

उस स्कूल की फीस :
यहां की सालाना फीस 5,70,000 रुपए सालाना है ।

 आईए, अब जानते हैं वुडस्‍टॉक स्‍कूल के बारे में : ये को-एड बोर्डिंग स्कूल मसूरी में है । यहां से नयनतारा सहगल पढ़ चुकी हैं ।

 उसकी  फीस के  बारे में जानते हैं ।
यहां कक्षा 12 की सालाना फीस 15,90,000 रुपए है ।साथ ही एडमिशन के समय 4 लाख रुपए देने होते हैं ।जो नॉन-रिफेंडबल फीस है ।【 हंस जैन  खण्डवा के एक रिपोर्ट पर से साभार】


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई