गल्फ में 70 गुजरातियों से नौकरी छिनी, गृहमंत्री शाह और CM रूपाणी से लगाई गुहार- हमें भारत ले जाएं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच सउदी अरब में रह रहे भारतीयों पर संकट मंडराने लगा है। खबर मिली है कि, वहां सूरत के 7 समेत 70 गुजरातियों को कंपनियों ने नौकरी से निकाल दिया है। वे सभी अब वापस भारत आना चाहते हैं। इसके लिए उन लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रियाद स्थित भारतीय एम्बेसी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, सीएमओ एवं गृहमंत्री नितिन पटेल गुहार से लगाई है।
【indians stranded in Saudi Arabia, they are seeking homecoming】
गुजरात के लोगों का कहना है कि, अरब की कंपनियों में कम काम होने की वजह से छंटनी करने की नौबत आ गई है। नौकरी से निकाले गए एक शख्स सुरेशभाई हीरपरा ने बताया कि सउदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं। लॉकडाउन के कारण इंटरनेशनल फ्लाइटें बंद हैं। ऐसे में यहां रहने वाले कई भारतीय वापस आने के लिए फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं।
【indians stranded in Saudi Arabia, they are seeking homecoming】
राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दुबई में रहने वाले 180 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। हालांकि, अभी भी काफी गुजराती गल्फ कंट्रीज में फंसे हैं। जिनमें से 70 लोग फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, एसओएस मैसेज में बताया गया कि वंदे भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने 18 फ्लाइटें भेजी, जिसमें 13 फ्लाइट केरल के लिए थी। जिनसे भारतीयों को लाया जा रहा है।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●के लिए...
Comments