लैंडिंग के वक्त रिहाइशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी विमान, दर्जनों मरे / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
बुरी खबर पाकिस्तान से आई है । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानि PIA का एक जहाज कराची एयरपोर्ट के पास एक रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया था । दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है । जहाज पर क्रू समेत लगभग 107 लोग सवार थे ।
ये जहाज लाहौर से कराची आ रहा था । बताया जाता है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का ये प्लेन तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ था । बताया जाता है कि विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था ।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान A320 था । विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ । जहाज मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था । ये विमान हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक एक मिनट पहले हुआ था ।
रिहायशी इलाके में यात्री विमान गिरने से हड़कंप मच गया । कई मकानों में आग लग गई, दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं । एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । पाकिस्तानी सेना क्विक रिएक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए थे । वे राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं ।
घटना करीब दोपहर 4 बजे हुई । सब यात्रीगण ईद मनाने लाहौर से कराची जा रहे थे । कुल 10 इमारतों पर प्लेन का मलबा गिरा था । इस अकस्मात में बडे पैमाने पर हताहत की आशंका जताई जाती हैं । इस हादसे में पाकिस्तान की टोप मोडल जारा आबिद की मारे जाने की खबर हैं ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●के लिए...
Comments