लोन मोरैटोरियम की अवधि और तीन महीने बढ़ी, RBI ने दी सस्‍ते कर्ज की सौगात / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



               ◆Photo Courtesy Google◆

      

             【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】



RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार 22 मई को ईएमआई चुकाने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। उन्‍होंने कहा कि लोन मोरैटोरियम की अवधि और तीन महीने यानी 31 अगस्‍त के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले सभी टर्म लोन के लिए RBI ने 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक लोन मोरैटोरियम की सुविधा दी थी। लोन मोरैटोरियम की अवधि बढ़ाने का मतलब हुआ कि आप चाहें तो तीन और महीने तक अपने टर्म लोन की ईएमआई न दें। हालांकि, फाइनेंशियल प्‍लानर्स का कहना है कि अगर आप ईएमआई चुकाने में सक्षम हैं तो इसे चुकाते रहें। नहीं तो ब्‍याज का बोझ बढ़ता चला जाएगा। 

रेपो रेट में RBI ने की 0.40 फीसद की गई हैं कटौती ।भारतीय रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट अब 4 फीसद पर आ गया है। इससे लोन की ब्‍याज दरों में कमी आएगी। दूसरी तरफ, जमा पर मिलने वाला ब्‍याज भी घटेगा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती के लिए 5-1 के अनुपात में वोट किया। रेपो रेट घटने के बाद रिवर्स रेपो रेट भी उसी अनुपात में घटा है और यह 3.75 फीसद से घट कर 3.35 फीसद पर आ गया है। 

क्‍या है रेपो रेट और आपको कैसे मिलेगा इसमें कटौती का फायदा ? रेपो रेट वास्‍तव में वह दर है जिस पर कॉमर्शियल बैंक RBI से कर्ज लेते हैं। जब RBI रेपो रेट में कटौती करता है तो कॉमर्शियल बैंकों को रिजर्व बैंक से मिलने वाला लोन सस्ता हो जाता है इस कारण आम लोगों को भी सस्ती दरों पर लोन मिल जाता है। जो ग्राहक पहले से लोन लिए हुए हैं उनकी मासिक किस्‍त में ब्‍याज दर घटने के कारण कमी आ जाती है। इस प्रकार, ईएमआई का बोझ घट जाता है और लोन सस्‍ते हो जाते हैं। 

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●के लिए...





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई