News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई                 : दिनांक :: 22 मई 2020






➡मुंबई- कोरोना से पुलिस कर्मियों की मौत का मामला,परिजनों को 65 लाख का मुआवजा दिया जाएगा,महाराष्ट्र सरकार से 50 लाख की मदद करेगी,आश्रित को नौकरी भी देगी महाराष्ट्र सरकार,मुंबई पुलिस फाउंडेशन से 10 लाख की मदद,निजी बैंक बीमा कवर से 5 लाख दिए जाएंगे।

➡लखनऊ- पुलिसभर्ती में गड़बड़ी मामले में गिरफ्तारी,भर्ती में गड़बड़ी का आरोपी लिपिक अरेस्ट,SSP दफ्तर में तैनात पूर्व परीक्षा लिपिक अरेस्ट,जितेंद्र मोहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार,7 साल से फरार आरोपी को किया अरेस्ट,4 अनफिट अभ्यर्थियों को पहुंचाया था लाभ,2009 में भर्ती के दौरान पहुंचाया था लाभ,आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया था NBW ।

➡लखनऊ- आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना अनिवार्य,विधानसभा,सचिवालय कर्मियों को निर्देश,सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देश दिए,विधानसभा अध्यक्ष ने एप डाउनलोड के दिए निर्देशरोजाना 30% कर्मचारी ही आ सकेंगे सचिवालय,कोरोना संक्रमण को लेकर लिया गया फैसला।

➡लखनऊ- 1 जून से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी,200 ट्रेन का रेलवे ने जारी किया शेड्यूल,आज 10 बजे से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग,सिर्फ ई टिकट से बुक हो सकेंगी टिकट,तत्काल टिकट ट्रेन में उपलब्ध नहीं होगी।

➡लखनऊ- लॉकडाउन-4 में ढील के बाद दुकानें खुलीं,हजरतगंज इलाके में दुकानें खुलीं,हजरतगंज में एक साइड की दुकानें खुलीं,दुकानों के खुलते ही पहुंचे ग्राहक,गाइड लाइन का दुकानों पर पालन,सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानें खुलीं,सभी शर्तो का कराया जा रहा पालन,मशहूर मोती महल मिष्ठान पर पहुंचे ग्राहक,दुकानों की पुलिस भी कर रही निगरानी।

➡लखनऊ- स्वयं सहायता समूहों को सीएम जारी करेंगे राशि,31938 स्वयं सहायता समूह को जारी होगी राशि,सीएम योगी 218 करोड़ 50 लाख जारी करेंगे,रिवॉल्विंग,सामुदायिक निवेश निधि का करेंगे भुगतान मुख्यमंत्री आवास से 10 बजे सीएम भेजेंगे पैसा,ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह भी रहेंगे मौजूद।

➡लखनऊ- 50 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता 21मई को रहे  लाइव, । कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडियो पर रहे थे  लाइव,कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता उस दिन आपस में जुड़ें रहे ।प्रियंका गांधी के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता जुड़ें  रहे । श्रमिकों को लेकर किए जा रहे कामों को बताया ।पूर्व पीएम राजीव गांधी को भी दी श्रद्धांजलि ,अजय लल्लू मामले पर भी आवाज की बुलंद।

➡जालौन- शराब पीने से मना करने पर किया हमला,दबंगों ने दुकान मालिक पर किया हमला,साथियों के साथ तमंचे की बट से किया हमला,घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,उरई कोतवाली के नगर का मामला।

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर निवासी कोरोना मरीज की मौत,कोरोना पीड़ित सेवानिवृत बैंक कर्मी की मौत,सेवानिवृत बैंक कर्मी की ग्रेटर नोएडा में मौत ,पिछले 2 दिन पहले सांस लेने में परेशानी थी, ग्रेनो के GIMS अस्पताल में हुए थे भर्ती,कल हुई थी रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत,मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी,ग्रेनो प्रशासन ने जिला प्रशासन को दी जानकारी।

➡अयोध्या- समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेष,राम जन्मभूमि का हो रहा है समतलीकरण ,आमलक मूर्ति युक्त पाषाण के खंभे मिले,प्राचीन कुंआ और मंदिर के चौखट मिली, समतलीकरण का काम जेसीबी से हो रहा। 

➡आजमगढ़- नेशनल हाईवे का मुआवजा मांगना पड़ा भारी,किसानों की जमीन पर बिना मुआवजा निर्माण,कंपनी का आधा दर्जन किसानों ने किया विरोध,जबरन सड़क निर्माण करने पर किया विरोध,पुलिस ने किसानों महिला और बच्चों को पीटा,घरों में घुसकर मारपीट मारपीट और तोड़फोड़ ,कप्तानगंज के बालवरगंज के किसानों का उत्पीड़न।

➡फर्रुखाबाद - लॉकडाउन में ब्रिज का निर्माण शुरू ,ब्रिज के निर्माण कार्य में लगता था जाम ,जाम को देखते बनाया जाएगा सर्विस रोड ,अतिक्रमण हटवाने के लिए लगी जेसीबी मशीन , आलाधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए मौजूद,कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर का मामला।

◆ कोरोना मृत युवक के संपर्क में आये 9 में से पत्नी, बेटा, ले जाने वाले आटो व एम्बुलेंस चालक, लैब टेक्निशियन पॉज़िटिव, नेतपुर में भी 3 संपर्की संक्रमित, मुम्बई रिटर्न अन्य 8 भी पॉज़िटिव।

◆जिले में 16 नए कोरोना मरीजों के आते ही प्रशासन स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट व ट्रैवेल हिस्ट्री लगाने में जुटा, कई संदिग्धों का लिया गया सैम्पल, फिलहाल एक और नया कन्टेनमेंट ज़ोन।

◆एक संदिग्ध कोरोना मरीज़ के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में मौत पर मचा हड़कंप, सैनिटाइज़ कर शव परिजनों को सौंपने पर खड़े हुए कई सवाल।

◆मास्क न लगाने पर 712, नियम न मानने पर 133 दुकानदार पर हुई कार्रवाई, 1003 वाहन का चालान, एक बाइक पर 1, महिला होने पर दो, कार में तीन को ही थी अनुमति।

◆एसपी के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ ली शपथ, एसपी ऑफिस के साथ ही थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लिया शपथ, पूर्व पीएम की गयी थी जान।

◆रोटेशन नियम के बाद भी रोज़ाना व तय समय से ज्यादा दुकान खोलने व भीड़ होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, अधिकारियों ने बंद करायीं दुकानें, बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान।

 ◆ 21 मई तक 27 ट्रेनों से 34457 प्रवासी मजदूर, यात्री आये, आजमगढ़ के 17409, अन्य जिले के 17048 लोग,1629 बसों से 34935 आये, बंगलौर से फिर ज्यादा अन्य जिलों के लोग लायी थी ट्रेन।

 ◆ 25-25 हजार के इनामिया 04 गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी धराये, एक अन्य भी गिरोहबंद में चढ़ा हत्थे, गांजा संग 1, छेड़खानी में 1, हमला कर बुरी तरह से घायल करने में 2 गिरफ्तार।

 ◆छेड़खानी के आरोप व मारपीट से विचलित युवक ने घर में पंखे के सहारे फांसी लगा की आत्महत्या, घर के सदस्य बाहर बैठे थे तभी अचानक अकेले आया घर।

 ◆बस ट्रक से आ रहे प्रवासी मजदूरों को संस्था की तरफ़ से 500 लंच पैकेट, पेयजल वितरित किया गया, कहा यह अभियान अभियान कई दिनों तक चलाया जाएगा।

 ◆कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने फिर उठाई आवाज, सप्लाई निरीक्षक की मिलीभगत से प्रत्येक कार्ड धारक से 3 से 4 किलो की कटौती का आरोप।

◆चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन सीएचक्यू के आह्वान पर सीडाट पर भोजनावकाश के दौरान सोशल डिक्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन।

◆गर्मी में आमजन के गले को तर करने के लिए सामाजिक संगठन की तरफ से डायट कार्यालय के समीप एक प्याऊ लगवाया, विश्व जैव विविधता दिवस पर होगा शुभारंभ।

◆आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के बार-बार रोकने पर भी चोरी-छिपे रात्रि व लॉकडाउन, अवकाश के दिनों अनुमोदित नक़्शे के विपरीत कार्य करने पर निर्माणाधीन भवन सील।

◆दिल्ली-RBI ने EMI में छूट की अवधि तीन महीने और बढ़ाई, भारत की जीडीपी ग्रोथ 2020-21 में निगेटिव रहेगी, साल के दूसरे हिस्से में ग्रोथ में कुछ तेजी दिख सकती है- RBI । रेपो दर में 40 बेसिस अंकों की कटौती, रेपो रेट 4.4 प्रतिशत से घटकर 4% हुआ-RBI ।

◆सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव की सराहनीय पहल,सूटकेस वाले बच्चे को एक लाख की मदद की, 
सूटकेस पर बच्चा सो रहा था' वाला वीडियो, 
इसके पहले भी कई पीड़ितों की मदद कर चुके अखिलेश यादव, कोरोना काल में अखिलेश का मिशन मदद । 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई