News in brief..सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
News in brief..सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक : 20 मई 2020
◆ कोरोना अगले एक दो महीने में तो खत्म नहीं होने वाला नहीं है, जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आएगी तब तक ये खत्म नहीं होने वाला। अब हमें कोरोना के साथ अपनी जिन्दगी चलाने की आदत डालनी होगी, लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता :दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ।
◆: #Lockdown4.0 दिल्ली में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से निकलना मना है ।
◆: दिल्ली में ई-रिक्शा, ऑटो एक पैसेंजर के साथ चल सकेंगे। टैक्सी और कैब में 2 पैसेंजर जा सकेंगे। बसें भी चलेंगी। एक बस में 20 लोग जा सकेंगे: CM केजरीवाल ।
◆: दिल्ली में मेट्रो, स्कूल-कॉलेज, मॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, होटल, ऑडिटोरियम, सिनेमा हॉल, सलून, स्पॉ, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे: CM केजरीवाल ।
◆: कोरोना एक या दो महीने में खत्म नहीं होने वाला है। कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। लॉकडाउन हमेशा नहीं रह सकता : CM केजरीवाल ।
◆: मेट्रो, थियेटर, धार्मिक स्थल, पार्लर. शिक्षण संस्थान आदि दिल्ली में बंद रहेंगे।रेस्ट्रॉन्ट्स से केवल डिलिवरी की सुविधाः सीएम अरविंद केजरीवाल ।
◆: दिल्ली में बाजार भी खुल सकेंगे। बाजार में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगीं। अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होगी, उस दुकान को बंद कर दिया जाएगा ।
◆ लाॅकडाउन और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बावजूद यूपी में गोलियों की धांय-धांय जारी। दलित सपा नेता को बेटे सहित दिनदहाड़े गोलियों से भूना गया, रायफलें लहराते हुए दबंग फरार ।गांव वालों के सामने ही प्रधान के पति व पुत्र की हत्या से दहशत: हत्याकांड का लाइव वीडियो वायरल, लखनऊ तक हड़कंप मचा ।
*✅यूपी सरकार ने जारी की लॉक डाउन 4 के लिए गाइडलाइन ।
➡️शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक ज़रूरी आवागमन को छोड़कर बाक़ी पूरी तरह बन्द रहेगा।
➡️कंटेन्मेंट ज़ोन को छोड़कर औद्योगिक इकाइयां शर्तों के साथ चलती रहेंगी।
➡️राज्यों के साथ सहमति के आधार पर बसें और यात्री वाहनों के लिए अभी अनुमति नहीं है, इसके लिए अलग से आदेश जारी होगा।
➡️बाज़ार खोले जाएंगे लेकिन अलग अलग दिनों के हिसाब से, इनमें कोरोना को लेकर सामान्य दिशानिर्देश लागू होंगे।
➡️ग्रामीण और नगर पालिकाओं में कंटेन्मेंट ज़ोन को छोड़कर सभी दुकानें खोली जा सकती हैं।
➡️बारात घर खोले जाएंगे लेकिन अनुमति के साथ शादियां हो सकती हैं, जिसमें अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं।
➡️रेस्टोरेन्ट में होम डिलीवरी की अनुमति के साथ मिठाई की दुकानें खोली जा सकती हैं। हालांकि मिठाई की दुकानों में सिर्फ बिक्री होगी, बैठकर नहीं खिलाया जा सकता।
➡️स्ट्रीट वेंडर और पटरी व्यवसायी अपना काम एहतियातों के साथ शुरू कर सकते हैं।
➡️निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में अनुमति के साथ ऑपरेशन किया जा सकता है।
➡️चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 लोग बैठ सकते हैं। 2 बच्चों को भी अनुमति।
➡️नोएडा गाज़ियाबाद में दिल्ली के हॉट स्पाट एरिया के लोगों के अलावा अन्य लोगों के आने जाने की छूट होगी।
💥 *बैतूल में रेत खनन रोकने गई टीम पर हमला ।
तहसीलदार घायल, पटवारी नागपुर रेफर, वाहनों में भी तोड़फोड़ ।
◆🤳 शराब व्यापारियों को रियासत देने मप्र कैबिनेट विचार करेगी ।
👉 श्रमिकों को उनके प्रदेश, जिले की सीमा तक छोड़ने के वसूले जा रहे रुपए ।
🤳 ◆ खण्डवा-बुरहानपुर में तेजी से बढ़ रहे मरीज, सरकार ने भेजी टीम ।
👉 भोपाल में 24 आयतित मामले, सिंगरौली में कोरोना की आमद, दतिया में दहके मजदूर ।
👉 सागर में एक ही परिवार में 14 मिले ।
👉 भोपाल, जहांगीराबाद में एक साथ 26 संक्रमित मिले ।
🐞 WHO प्रमुख को ट्रंप की चिट्ठी । जल्द करें बड़े बदलाव, वर्ना हमेशा के लिए फंडिंग बंद ।
🐞 क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव पसीने से चमकेगी गेंद ।
👉 1999 के बाद दूसरी बार । महातूफान का सामना करने भारत की तीनों सेना अलर्ट ।
◆ भयानक स्थिति में पहुंचा चक्रवात तूफान,
पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, । मौसम विभाग ने जारी की 21 मई तक भारी बारिश की चेतावनी ।
◆ लाॅकडाउन 4.0 के लिये लागू की गई कुछ सुविधाए...।शाम सात बजे से सुबह के सात बजे तक लोगों की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। कार्यालयों, फैक्ट्रियों और अन्य उद्योगों को खोलने की इजाजत दे दी गई है।
बाजार खुल सकते हैं लेकिन सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
◆” अम्फान ” ने लिया विकराल रूप, दिल्ली में पीएम मोदी कर रहे उच्च स्तरीय बैठक …। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी ।
◆यूपी के चकेरी की रजनी हॉस्पिटल में भर्ती एक्सिडेंट का मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव। मुम्बई से आ रहे युवक का बाँदा में हुए था एक्सिडेंट। हॉस्पिटल में भर्ती युवक की डाक्टरों ने की थी कोरोना जाँच। हाल के दिनों में आई थी जाँच रिपोर्ट में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव। स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल को किया सील। युवक का ईलाज करने वाले डाक्टर को भी किया गया कोरंनटाइन।
...
Comments