News In Brief...सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
News In Brief...सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक : 26 मई 2020
◆लखनऊ - -कांग्रेस नेत्री अलका लांबा पर लखनऊ में FIR । उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग' की सदस्य डॉ. प्रीती वर्मा ने दर्ज कराई FIR । लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज । ट्विटर पर पीएम मोदी और सीएम योगी पर टिप्पणी करने पर केस ।
◆महाराष्ट्र से धमकियां मिलने का सिलसिला जारी । योगी के बाद अब यूपी पुलिस को दी गई परिणाम भुगतने की धमकी: महाराष्ट्र एटीएस ने नासिक से किया गिरफ्तार । योगी को धमकी देने वाले को मुंबई से पकड़कर यूपी एटीएस को सौंपा जा चुका है।
➡दिल्ली - BSF ने पाक को नहीं दी ईद की मिठाई, बांग्लादेश के साथ निभाई रस्म ।
➡दिल्ली - मनसे प्रमुख राज ठाकरे का बयान, प्रवासी श्रमिक को अनुमति लेनी होगी-ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने की अनुमति देनी होगी, महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेनी होगी, कोरोना को लेकर राज ठाकरे का बयान सीएम योगी को राज ठाकरे का दो टूक, यूपी के मजदूरों को बिना अनुमति नहीं लेंगे, फिर यूपी के मजदूरों को लेकर राजनीति गर्म, महाराष्ट्र सरकार-पुलिस की अनुमति देनी होगी ।
➡दिल्ली - देश में कोरोना से 4021 लोगों की मौत, देश में 138845 लोगं को कोरोना, देश में 5News 7721 लोग कोरोना से ठीक हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी ।
➡महाराष्ट्र - राज ठाकरे का बयान, प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करे सरकार, सीएम योगी पर राज ठाकरे का पलटवार, महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेनी होगी, यूपी के श्रमिकों को काम के लिए अनुमति लेनी होगी ।
➡लखनऊ - 25 हजार का इनामी अरेस्ट, बदमाश विवेक पांडेय गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से की अरेस्टिंग, गोरखपुर में 17 मई को राकेश की हत्या की थी, गोली मारकर हत्या करने के बाद से था फरार ।
➡लखनऊ - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पेरोल बढ़ाई गई, विशेष पेरोल पर छोड़े गए बंदियों से जुड़ी खबर, कोरोना संक्रमण के चलते छोड़े गए थे बंदी, जेल में भीड़ कम करने के लिए छोड़े गए थे बंदी, दोष सिद्ध बंदियों की पैरोल की मियाद बढ़ी, 8 हफ्ते के लिए 2234 बंदियों की पेरोल बढ़ी, अपर मुख्य सचिव गृह ने जारी किए आदेश, SC के आदेश के बाद यूपी की जेलों को निर्देश, 11 हजार विचाराधीन,सिद्धदोष बंदियों पर फैसला, 8 हफ्ते की पैरोल पर किया गया था रिहा ।
➡गोरखपुर - 25 हजार का शातिर विवेक पांडेय गिरफ्तार, शाहपुर पुलिस,STF यूनिट गोरखपुर को सफलता, गोरखपुर पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, ठेकेदार की हत्या कर फरार चल रहा था, बदमाश से तमंचा और कारतूस किया बरामद ।
➡अमेठी - जिले में 5 नए और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 42 हुई, पांचों संक्रमित मरीज मुम्बई,सूरत से लौटे थे, अमेठी ज़िला प्रशासन ने की पुष्टि ।
➡आगरा - ISBT पर 3 कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप, बिहार में घर जाने के लिए पहुंचे थे ISBT, थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान आया था 102,103, सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंची आइएसबीटी, तीनों संदिग्धों को जांच के लिए भेजा, आगरा से बिहार जा रहे थे तीनों संदिग्ध ।
➡गाजीपुर - 6 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले, अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 84, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने की पुष्टि ।
➡बुलंदशहर - 8 वर्षीय बच्ची ने 12 हजार रूपए दिए, राहत कोष निधि में डीएम को दिया, ईदी के रूप में बच्ची को पैसे मिले थे, अपनी पॉकेट मनी के पैसे डीएम को दिए ।
➡शामली - शामली में दो नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 33, महाराष्ट्र के निवासी दो लोग कोरोना पॉजिटिव, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की पुष्टि ।
➡नोएडा - नोएडा में 14 नए कोरोना मरीज मिले, एक निजी कम्पनी में मिले 10 पॉज़िटिव मरीज़, सेक्टर 105,12,सेक्टर 5 में मिले कोरोना मरीज, सलारपुर गांव और सेक्टर 36 में भी मरीज, नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, ज़िले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 359 ।
➡इटावा - जिले में 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 39, सीएमओ इटावा ने दूरभाष से की पुष्टि ।
➡आगरा - नदीं में नहाने गए 3 दोस्त यमुना में डूबे, 2 को राहगीरों ने बचाया एक युवक डूबा, पीएसी के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे, एत्माद्दौला गढ़ी चांदनी के पास यमुना नदी की घटना ।
➡महराजगंज - 168 बोटा सागौन,45 पेड़ सैकड़ों बूट बरामद, बाउंड्री कूदकर छापा मारने उतरे रेंजर, एसडीएम और सीओ निचलौल पहुंचे, वन माफिया मौके से हुए फरार, निचलौल दुर्गा पोल्ट्री फार्म कैम्पस का मामला ।
➡वाराणसी - वाराणसी में बजरडीह में हुए हत्या का हुआ खुलासा, भेलूपुर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का किया खुलासा, पैरोल पर छूटकर आए अपराधी ने किया हत्या, मोबाइल चोरी के पैसे को लेकर विवाद में हत्या,
कोरोना वायरस की वजह से मिली थी पैरोल, हत्यारे इरशाद ने ईंट से कूचकर किया था हत्या ।
➡वाराणसी - 8 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वाराणसी में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 155, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने की पुष्टि ।
➡गाजियाबाद - डीएम ने गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर फिर सील करने के आदेश दिए, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आदेश दिए, आज रात 8 बजे के बाद किया जाएगा सील, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी जानकारी ।
➡अमेठी - परिवारिक विवाद में साथियों के साथ मिलकर दबंगों ने युवक के घर हमला किया, बीच बचाव को आए परिजनों जमकर पीटा, मारपीट के दौरान 3 लोग हुए गंभीर घायल, पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर का मामला ।
➡चित्रकूट - संदिग्ध परिस्तिथियों में बुजुर्ग की मौत, कोरोना जांच के लिए मृतक का लिया सैंपल, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया, एक सप्ताह पहले मृतक के बेटे घर आए थे, मृतक के दोनों बेटे पुणे से आये थे घर वापसी, रैपुरा थाना क्षेत्र के बघवारा गांव का मामला ।
➡हरदोई - पत्नी के निधन के दो घण्टे बाद पति की मौत, पत्नी की मौत का गम नहीं सह सका पति, एक साथ उठी दंपति की अर्थी से कोहराम, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
➡अमेठी - जिले में 5 नए और कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 42 हुई, पांचों संक्रमित मरीज मुम्बई,सूरत से लौटे थे, अमेठी ज़िला प्रशासन ने की पुष्टि ।
➡फिरोजाबाद - जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, जिले में कोरना मरीजों की संख्या 217, फिरोजाबाद जिलाधिकारी ने की पुष्टि ।
➡शामली - जिले में भारत समाचार की ख़बर का असर, पीपीई किट और जूठा खाना फेंकने का मामला, विभाग की लापरवाही पर डीएम ने लिया संज्ञान, CMO को दिए जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश ।
➡वाराणसी - जिले में 8 नए और कोरोना पॉजिटिव मिले, 6 लोगों में 1 वर्षीय बच्चा भी है शामिल, वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 152 ।
➡गाजियाबाद - मिठाई की दुकानें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी, सोमवार से शनिवार तक दुकानें खोलने के दिए आदेश, दुकान में सामान खराब होने का दिया गय़ा था हवाला, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में खुलेंगी ।
➡गाजियाबाद - जिले में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 231, मुंबई से लौटे युवक भी कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद एनके गुप्ता ने की पुष्टि ।
➡झांसी - जमीनी विवाद में चचेरे भाई की हत्या, घायल भाई को कराया गया था भर्ती, उपचार के दौरान युवक की हुई मौत, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कदौरा में हत्या ।
➡सिद्धार्थनगर - जिले में 7 लोगों ने दी कोरोना को मात, कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 82, 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज आज डिस्चार्ज होंगे, सीएमओ सीमा राय ने की पुष्टि ।
➡रामपुर - घर में घुसकर नाबालिग लड़की छेड़छाड़, 2 युवकों ने घर में घुसकर की छेड़छाड़, छेड़छाड़ कर आरोपी मौके से हुए फरार, आरोपियों पर थाने में दर्ज कराई FIR, पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल
, शहजादनगर के कस्बा धमोरा की घटना ।
➡बलिया - अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, 6 बकरियों की तड़प-तड़प कर हुई मौत, एक गाय गम्भीर रूप से झुलसी, लाखों के सामान जलकर हुआ खाक, नरही के हरिजन बस्ती गांव की घटना ।
➡कासगंज - कासगंज में दो वर्षीय मासूम जिंदा जला,मौत, झोपड़ी में आग लगने से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, सहावर के धनसिंहपुर गांव की घटना ।
◆यूपी मौसम अलर्ट - आने वाले पाँच दिन भारी पड़ेंगे यूपी वालों को। 29 मई तक चलेगी भीषण लू, ग्रीष्म पवन। 45 से 48 तक पहुँच सकता है तापमान का पारा। राजस्थान की ओर से आने वाली धूल भरी हवाएं यूपी में उगलेगी आग। सुबह सात बजे शाम सात बजे तक ज्यादा असर रहेगा गर्म हवाओं का। मौसम विभाग ने घर पर रहने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी। बूँदा-बाँदी 29 मई से शुरू होने की पूरी सम्भावना है।
◆कांग्रेसजनों ने बाटी राहत सामग्री :
-इस्लामनगर बदायूं देश में आई कोरोना वायरस नामक बीमारी से बचाव हेतु लगाए गए लॉक डाउन में रोजमर्रा के कमाने वाले मजदूरों के सामने काम न मिलने के कारण लगातार आ रही खाने पीने की परेशानी को देखते हुए जनपद भर में अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेसजनों 22 मार्च 2020 से लगातार गरीबों की मदद करते नजर आ रहे हैं ।
👉लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ा, साल 2017 के डोकलाम विवाद के बाद सबसे बड़े टकराव की आशंका ।
👉उद्धव से मुलाकात के लिए मातोश्री पहुंचे पवार, शिवसेना सांसद बोले- सरकार मजबूत; भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन की मांग ।
👉27 तक पारा देश में 47 डिग्री जाएगा, 28 को बारिश की आस ।
👉 राहुल गांधी बोले- कोरोना जब तेजी से फैल रहा, तब हम लॉकडाउन हटा रहे; अब तक के बंद का मकसद नाकाम रहा, देश नतीजे भुगत रहा ।
➡️कल 7314 सैंपल की जांच की गई और 936 पूल लगाए गए, जिसमें 5 सैंपल वाले पूल 736 थे और10 सैंपल वाले पूल 200 थे, 5 सैंपल वाले पूल में 110 पूल पॉजिटिव निकले और 10 सैंपल वाले पूल में 51 पूल पॉजिटिव पाए गए :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ।
➡️मंगलवार दोपहर 12.30 बजे जारी होगा बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट ।BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी । शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर रहेंगे मौजूद ।
*15.29 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल ।
https://t.co/Y2gfpZUa5d वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट ।
➡️अद्यतन निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों एवं नगरीय /ग्रामीण areas के श्रमिक / निराश्रित 32.97 लाख व्यक्तियों को कुल 329.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है-औद्योगिक विकास आयुक्त उ०प्र० ।
➡️लखनऊ- हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, प्राइवेट स्कूलों की याचिका पर मांगा जवाब, फीस वृद्धि को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की याचिका पर निर्देश, रेणुका कुमार के शासनादेश पर रोक की मांग ।
➡️अभी तक ट्रेन या बस से जो 24 लाख से ज्यादा लोग आए हैं उनके विवरण को सूचीबद्ध करने का काम राजस्व विभाग कर रहा है, हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं, इस कार्य को पूरा करके आयोग के गठन के बाद बहुत सारे काम शुरू करने हैं :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ।
➡️पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है, ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 3581 है :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ।
➡️लद्दाख सीमा पर टेंशनः भारत का चीन को करारा जवाब, तंबू तानकर सेना की तैनाती ।
➡️अभी तक संक्रमण से 165 लोगों की मृत्यु हुई है, आइसोलेशन वार्ड में 2711 लोगों का उपचार चल रहा है:उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ।
➡️दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45 डिग्री सेल्यिस पहुंचा, इस सप्ताह में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान।(डेटा सोर्स: भारत मौसम विज्ञान विभाग) ।
➡️24 मार्च से ऑनलाइन क्लास चला रहे स्कूल, 18 जून को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई ।
Comments