ढील और छूट के साथ लागू हो सकता है लाॅकडाउन 4.0 पीएम मोदी ने कहा था, नये तरीके से लागू होगा लाॅकडाउन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

           ◆Photo Courtesy Google◆



              
            【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


ढील और छूट के साथ लागू हो सकता है लाॅकडाउन 4.0 ।
पीएम मोदी ने कहा था, नये तरीके से लागू होगा लाॅकडाउन । इस रविवार 17 मई को देश में लाॅकडाउन के 54 दिनों का वनवास पूरा हो रहा है और अगले लाॅकडाउन 4.0 के लिये लोगों ने कमर कस रखी है । लाॅकडाउन से वैसे तो हर वर्ग के लोग परेशान हैं परन्तु और कोई विकल्प न होने की दशा में लाॅकडाउन 4.0 लागू होगा ही इसका सभी भारतवासियों को यकीन है । इसीक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने करीब 5 घंटों तक अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग की थी । मीटिंग में क्या निर्णय लिया गया है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है परन्तु उचित जानकारी जल्द सबको प्राप्त हो ही जायेगी।
नर्म हो सकता है लाॅकडाउन का 4.0 का चरण,जैसाकि हम सब जानते हैं कि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण में काफी ढील दी गयी है । पुलिस पहले जैसी सख्ती नहीं बरत रही है और रोजमर्रा का सामान काफी आसानी से मिल रहा है। ऐसे में लाॅकडाउन 4.0 में और ढील की आशंकाए प्रबंल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रेल और हवाई सेवाएं बहाल की जा सकती हैं । बस और मेट्रो सेवाओं को भी जनता के लिये खोला जा सकता है। जैसा ही पीएम ने कहा है कि रेड, आरेंज और ग्रीन जोन तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को मिल सकता है और ग्रीन जोन को पूरी तरह से भी खोला जा सकता है, हालांकि कैनटोनमेंट एरिया में सख्ती पहली जैसी ही बरकरार रहेगी। बाजार, शापिंग सेंटर, चश्मे की दुकानें, नाई-बारबर, रेस्टोरेंट, मीट की दुकानें वगैरह पर भी आॅड ईवेन फार्मूला लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अगले सप्ताह मे ईद हैं ।रमजान के आखिरी रोजे चल रहे हैं 24 या 25 मई को देशभर में ईद मनाई जानी है । ऐसे में हो सकता है कि ईद के मद्देनजर कुछ खास दुकानों पर खास किस्म की छूट की घोषणा की जाये।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post● News Channel● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई