औरैया हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
औरैया में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपदों की सभी प्रशासनिक अधिकारियों को एक आदेश दिया की सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए ।दौरान औरैया हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला । उत्तर प्रदेश की सीमा में पैदल, दो पहिया वाहन या ट्रक से किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी । प्रवासियों को जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर या शेल्टर होम में भेजा जाए ।
शेल्टर होम भेजने के लिए निजी व स्कूल बसों की व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश । प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेन के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें रहे तैनात । सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिए गए निर्देश । उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों के डीएम और एसपी को चीफ सेक्रेटरी का आदेश । पैदल या निजी गाड़ी से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर रोका जाए । राजधानी लखनऊ की सभी सीमा को किया गया सील। लगातार प्रवासी श्रमिकों का हो रहा पलायन। आ रहे रोज हादसे के नय मामले सामने। सीएम योगी ने दिए आदेश सभी सीमाओं को करे सील। राजधानी के जुनाब गंज मे लगा लम्बा जाम। लखनऊ और उन्नाव की सीमा के बीच लगा लंबा जाम। प्रवासियों को बॉर्डर पर रोकने के लिए लखनऊ कमीशनरेट अलर्ट। प्रवासियों को रोकने से लग रहा सीमायों मे अब लंबा जाम। औरैया मे हुए हादसे के बाद सचेत हुई सूबे की सरकार। सीएम योगी ने दिए आदेश कोई भी प्रवासी पैदल या भाड़ा गाड़ी से न कर पाए यात्रा।
जिसके चलते लग रहा लंबा जाम। राजधानी और उन्नाव के बीच जुनाब जंग में लगा लम्बा जाम। लखनऊ कमिश्नर ने लखनऊ के सभी बॉर्डर सील किये। 8 सब इंस्पेक्टर 30 कॉन्स्टेबल 1 प्लाटून पीएससी तैनात की गई। बॉर्डर पर तैनात फोर्स सभी गाड़ी को चेक किया जाएगा। लखनऊ में किसी गाड़ी को बिना चेक आगे जाने की परमिशन नही।
मजदूरों की आवागमन को लेकर लिया गया फैसला।
उत्तरप्रदेश में नियम तोड़ने पर कोरोना जुर्माना - गजट जारी किया गया ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●के लिए...
Comments