उत्तर प्रदेश में जून से चलेंगी रोडवेज बसें, 30 यात्री हो सकेंगे सवार, बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रबंधन ने 1 जून से बसें चलाने की कार्ययोजना बनाई है। बशर्ते इस अवधि में कोई नई व्यवस्था शासनस्तर पर न प्रभावी हो। बसों को हरहाल में 30 मई तक फिट करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। डीपोवार काम भी शुरू करा दिया गया है। बस संचालन के दौरान जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर की होगी।
रोडवेज अफसरों ने बताया कि मास्क पहने व्यक्ति को ही बस अड्डा परिसर में प्रवेश की छूट रहेगी। बस में कंडक्टर सीट के सामने सेनेटाइजर की बोतल रखी होगी। सेनेटाइज करने के बाद ही यात्री बैठेंगे। कंडक्टर और ड्राइवर को अलग से सेनेटाइजर की बोतल मिलेगी। बस की क्षमता के आधे ही यात्री सफर कर सकेंगे। यह संख्या बस की क्षमता पर तय होगी। सामान्तया 60 सीटर बस में 30 यात्री होंगे।
दौरान योगी सरकार ने 369 बस मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिए थे । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ी खबर सामने आई है । यहां पर जिलाधिकारी ने 369 बस मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल, श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 406 निजी बसों का अधिग्रहण किया था। लेकिन स्टेशन पर सिर्फ 37 बसें ही पहुंची। ऐसे में आदेश का पालन नहीं करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●के लिए...
Comments